जिले में 34 केन्द्रों पर होगी परीक्षा-
इसदौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक एक सत्र में 34 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें 14 राजकीय व 20 निजी केन्द्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 10 हजार 509 परीक्षार्थी भाग लेंगे। समन्वयक की नियुक्त- परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 12 उप समन्वयकए 6 सतर्कता दल की नियुक्ति की गई है। साथ ही कुल 54 पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। वहीं पुलिस व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बनाया नियंत्रण कक्षा-
परीक्षा के लिए जिला कार्यालय में कमरा नम्बर 223 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके दूरभाष नम्बर 07432.230443 हैं। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इस दौरान डॉ.हेमन्त शर्मा द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों एवं संबंधित कार्मिकों को परीक्षा संचालन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणाए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेताए शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।