scriptआरएएस अधिकारी बनने के लिए जिले में 10 हजार 509 परीक्षार्थी आज देंगे परीक्षा | - दिशा-निर्देशों की कठोरता से होगी पालना | Patrika News
झालावाड़

आरएएस अधिकारी बनने के लिए जिले में 10 हजार 509 परीक्षार्थी आज देंगे परीक्षा

– दिशा-निर्देशों की कठोरता से होगी पालना

झालावाड़Feb 02, 2025 / 10:40 am

harisingh gurjar

झालावाड़.राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए जिले में 2 फवरी को 10 हजार से अधिक युवा आरएएस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 2 फरवरी को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 आयोजित होगी।परीक्षा के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक पूर्ण सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी(प्रारंभिक) परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अक्षरश: पालना करें।

जिले में 34 केन्द्रों पर होगी परीक्षा-

इसदौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक एक सत्र में 34 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें 14 राजकीय व 20 निजी केन्द्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 10 हजार 509 परीक्षार्थी भाग लेंगे। समन्वयक की नियुक्त- परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 12 उप समन्वयकए 6 सतर्कता दल की नियुक्ति की गई है। साथ ही कुल 54 पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। वहीं पुलिस व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बनाया नियंत्रण कक्षा-

परीक्षा के लिए जिला कार्यालय में कमरा नम्बर 223 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके दूरभाष नम्बर 07432.230443 हैं। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इस दौरान डॉ.हेमन्त शर्मा द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों एवं संबंधित कार्मिकों को परीक्षा संचालन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणाए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेताए शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jhalawar / आरएएस अधिकारी बनने के लिए जिले में 10 हजार 509 परीक्षार्थी आज देंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो