राज्य सरकार द्वारा लगाए हुए कृषक शुल्क के विरोध में कृषि मंडिय़ों में 23 फरवरी से 2 मार्च तक जिंसों की खरीद-फरोख्त बंद रही। सोमवार को कृषि मंडी शुरू होते ही जिंसों की बम्पर आवक हुई। मंडी में इस सीजन में विभिन्न किस्म की जिंसों की सर्वाधिक 15 हजार कट्टे क्या बक रही। जिसमें सबसे अधिक मसूर 5 हजार कट्टे की आवक रही।
इसके अलावा सोयाबीन, सरसों, चना , धनिया, मेथी, गेहूं, कलौंजी की आवक हुई। जिससे मंडी परिसर में हर तरफ जींस के ढेर लग रहे। खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ मीडिया प्रभारी हरि राठौर ने बताया कि किसान अपने खेतों में फसल तैयार करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं, जिससे अभी भी अपेक्षाकृत उपज की आवक कम हो रही है। मार्च के प्रथम सप्ताह के बाद यह आवक एकदम बढ़ जाएगी।
मनोहरथाना में हुई सरसों की बंपर आवक
राज्यव्यापी हड़ताल समाप्त होने पर मनोहर थाना में कृषि उपज मंडी नीलामी बोली सोमवार से प्रारंभ हो गई। पहले दिन ही नई सरसों की अच्छी आवक हुई। व्यापारियों ने बताया कि सोमवार से पुन: नीलामी कार्य प्रारंभ किया गया। कृषि उपज मंडी में भारी मात्रा में सरसों की आवक हुई। मंडी सचिव फूलचंद मीणा ने बताया कि मंडी में सरसों की 200 बोरी के लगभग आवक हुई, जो 5100 से 5480 तक व गेहूं की 350 बोरी आवक रही, जो 2600 से 3000 तक बोली लगी। मंडी सचिव फूलचंद मीणा ने बताया कि स्थानीय कृषि उपज मंडी गौण मंडी को अब पूर्ण मंडी का दर्जा मिलने से सभी मंडी हम्मालों के लाइसेंस बनाए जाएंगे l जिसके लिए हम्मालों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। सोमवार को 25 फॉर्म जमा हो चुके हैं। लाइसेंस धारी हम्मालों को ज्योति बा फूले योजना के तहत लाभ मिलेगा। जिसके तहत मंडी में कार्य करने वाले हम्मालों के लड़के व लड़की की शादी में 80 हजार रुपए व कोई हादसा होने पर मेडिकल क्लेम मिल सकेगा। पुत्र पुत्रियों के शिक्षा में उत्कृष्ट परिणाम पर पुरस्कार राशि मिलेगी ।
नया गेहूं, चना व सरसों की हुई आवक
खानपुर कृषि उपज मंडी में 6 दिन बाद कारोबार प्रारंभ होने पर दिनभर परिसर में चहल पहल बनी रही। ग्रेन मर्चेन्ट व्यापार संघ द्वारा कृषक कल्याण फीस हटाने की मांग को लेकर 25 फरवरी से 2 मार्च तक मंडी में कारोबार बन्द रखने से प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा था। सोमवार को 6 दिन बाद मंडी खुलने पर यहां करीब 5 हजार क्विंटल कृषि जिन्सों की आवक हुई। वहीं नीलामी के दौरान नया गेहूं, नया चना व नई सरसों की आवक हुई। नीलामी के दौरान नया गेहूं 2668 से 2750 तथा पुराना गेहूं 3051 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। नया चने का भाव 5242 रुपए रहा। नीलामी के दौरान नई सरसों 5200 से 5800 रुपए क्विंटल बिकी। मंडी में कृषि जिन्सों की आवक होने सेे यहां दोपहर तक नीलामी जारी रहने के साथ देर शाम तक जिन्सो का तौल किया गया। कुछ दिनों बाद लहसुन की फसल तैयार होने पर पर अगले माह से लहसुन मंडी में भी कारोबार शुरू होने का अनुमान है।
38 हजार कट्टे जिंस आई मंडी में
भवानीमंडी. राज्य सरकार द्वारा लगाए हुए कृषक शुल्क के विरोध में कृषि मंडिय़ों में 23 फरवरी से 2 मार्च तक जिंसों की खरीद-फरोख्त बंद रही। सोमवार को कृषि मंडी शुरू होते ही जिंसों की बम्पर आवक हुई। दयाराम गुप्ता व अंकुश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मंडी यार्ड में सरसों, धनिया, मंसूर, सोयाबीन, गेहूं व अन्य जिंस की अच्छी आवक हुई। गोविंद मेड़तवाल व प्रदीप जैन ने बताया कि 12 हजार मसूर के कट्टे, 12 हजार सरसों, 5000 हजार धनिये, 400 गेहूं, चना 400, 6 हजार सोयाबीन के कट्टे की आवक हुई। मेहंदी पत्ता 700 बोरे आए। राजकुमार ने बताया कि बम्पर आवक से मंडी गेट से लेकर पूरे परिसर में जगह-जगह जिंस के ढेर लगे रहे। मनोहर पोरवाल ने बताया कि मंडी में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से अधिक मात्रा में जिंसों की आवक हो रही है।