70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को राहत
सरकार ने 70 या 70 वर्ष से अधिक उम्र आयु के बुजुर्गों को ईकेवाईसी करवाने के झंझट से मुक्त रखा है। बुजुर्गों के अंगूठे के निशान (थम्ब इम्प्रेशन) में आने वाली परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की ओर से बुजुर्गों को ईकेवाईसी में दी गई छूट को उपयुक्त माना है।5 वर्ष तक के बच्चों को छूट
योजना में 5 वर्ष तक के बच्चों को ईकेवाईसी में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण की छूट दी गई है, लेकिन उन्हें 5 वर्ष का होते ही ईकेवाईसी करवानी होगी।ईकेवाईसी से वंचित
5 से 10 वर्ष – 15,41,07610 से 70 वर्ष – 14,59,366
70 वर्ष – 3,46,476
राजस्थान में ईकेवाईसी के नवीनतम आंकड़े
ईकेवाईसी से जुड़े सदस्य – 3,98,15899प्रक्रिया में पेंडिंग सदस्य – 46,66,357
ईकेवाईसी आवेदक सदस्य – 4,44,82256
केन्द्र सरकार ने जताई आपत्ति
केन्द्र सरकार ने राज्य में ईकेवाईसी में छूट के मापदंडों पर आपत्ति जताते हुए 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत ईकेवाईसी करने के निर्देश दिए गए। अब ईकेवाईसी नहीं होने पर 5 से 10 वर्ष के बच्चे परिवार का सदस्य यूनिट नहीं माना जाएगा।बच्चों की भी होगी ईकेवाईसी
अब 5 से 10 वर्ष के बच्चों की भी ईकेवाईसी की जाएगी। इसके लिए जिला रसद विभाग की ओर से अभियान शुरू कर योजना से बच्चों को जोड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा।देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़