scriptRajasthan: उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाला झालावाड़ हवाई अड्डा शुरू, दिल्ली की पहली उड़ान में बैठीं वसुंधरा राजे | Jhalawar airport with the third longest runway of North India inaugurated | Patrika News
झालावाड़

Rajasthan: उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाला झालावाड़ हवाई अड्डा शुरू, दिल्ली की पहली उड़ान में बैठीं वसुंधरा राजे

Jhalawar Airport: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरकर वह अभिभूत हैं।

झालावाड़Apr 12, 2025 / 09:43 pm

Rakesh Mishra

Jhalawar Airport
उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ हवाई अड्डे का शनिवार को शुभारंभ हो गया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यहां से दिल्ली की अपनी पहली उड़ान भरी। झालावाड़ के इस पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा से राजे और उनके पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह ने विमान से दिल्ली की पहली उड़ान भरी।
जेट विमान की इस उड़ान के साथ ही अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया। पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया। उल्लेखनीय है कि इस हवाई अड्डे का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है, जहां बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते हैं। इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।
यह वीडियो भी देखें

पीएम-सीएम का जताया आभार

इस अवसर पर राजे ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरकर वह अभिभूत हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि यातायात के लिए चार मार्ग होते हैं। सड़क, रेल, हवाई और जल मार्ग। जब वह पहली बार यहां से सांसद बनी, तब इस क्षेत्र में सड़क मार्ग बहुत कम थे और जो थे वह भी दुरस्त नहीं थे। आज चारों तरफ चमचमाती सड़कें हैं। रेल और हवाई सेवा भी है। समुद्र होता तो क्रूज जहाज भी चल जाता।

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan: उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाला झालावाड़ हवाई अड्डा शुरू, दिल्ली की पहली उड़ान में बैठीं वसुंधरा राजे

ट्रेंडिंग वीडियो