नीति और व्यवस्था में विरोधाभास
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सरकार ने छात्रों को विषय चयन की पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही है। उच्च शिक्षा में छात्र किसी भी विषय का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन मॉडल स्कूलों में यह स्वतंत्रता नहीं मिल रही है।
2013-14 में शुरू हुए इन स्कूलों की शुरुआत केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय भागीदारी से हुई थी, लेकिन वर्तमान में केवल राज्य सरकार ही इनका संचालन कर रही है।
सीबीएसई 10वीं परीक्षा समाप्त, नया सत्र आरंभ
जिले में सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो चुकी है और 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। इस समय सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अपनी रुचि के अनुसार विषय ना मिलने पर स्कूल स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।प्रदेश में मॉडल स्कूलों की स्थिति
जिला स्कूलझालावाड़ 4
चित्तौडग़ढ़़ 10
भीलवाड़ा 11
प्रतापगढ़ 1
अजमेर 4
अलवर 10
बारां 6
बाड़मेर 5
बूंदी 4
डूंगरपुर 5
उदयपुर 6
बीकानेर 1
दौसा 4
धौलपुर 1
श्रीगंगानगर 2
जयपुर 2
जैसलमेर 3
जालोर 2
जोधपुर 9
करौली 4
नागौर 9
पाली 6
सवाई माधोपुर 5
सिरोही 2
टोंक 5