सेवा के लिए कटिबद्ध
मीणा ने इस अवसर पर कहा कि हम संकल्प लें कि हमारा व्यवहार शालीन और निष्पक्ष हो, हमारा स्वभाव कर्तव्य परायण हो, हमारी निष्ठा अनुकरणीय हो, हम सेवा के लिए कटिबद्ध हो। आमजन में पुलिस के प्रति सदभाव व अपराधियों में डर हो ऐसा काम करें। सराहनीय कार्य पर किया सम्मान- पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले 1 सहायक उपनिरीक्षक, 9 हैड कांस्टेबल, 87 कांस्टेबल सहित कुल 97 कार्मिकों को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिकों के 12 बच्चे जिन्होने 10 वीं 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए उनको प्रशंसा पत्र प्रदान किए।
ये रहे मौजूद-
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा रामकेश मीणा थानाधिकारी कोतवाली,मुकेश कुमार मीणा, थानाधिकारी महिला थाना,रामस्वरूप राठौर थानाधिकारी थाना सदर झालावाड़, महावीर प्रसाद थानाधिकारी मण्डावर, संचित निरीक्षक पुलिस र्लाइन सहित कई लोग मौजूद रहे। स्वैच्छा से किया रक्तदान- 24 यूनिट रक्तदान किया- कार्यक्रम में 24 पुलिस जवानों ने स्वैच्छा से रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। संकल्प स्कूल के 40 बच्चों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अभय कमाण्ड सेन्टर एवं कोतवाली झालावाड़ का विजिट करवाकर पुलिस की कार्य प्रणाली व साइबर ठगी के बारे में बताया।