scriptसरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति होगी अनिवार्य | -शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षक एप में होगा विद्यार्थी उपस्थिति का विकल्प | Patrika News
झालावाड़

सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति होगी अनिवार्य

-शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षक एप में होगा विद्यार्थी उपस्थिति का विकल्प – कक्षाध्यापक प्रार्थना सभा में अनुपस्थित छात्रों को करेंगे चिन्हित झालावाड़.अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत कक्षाध्यापक अपनी स्टाफ लॉगिन आईडी से कक्षा का चयन कर सभी विद्यार्थियों […]

झालावाड़Apr 18, 2025 / 08:42 pm

harisingh gurjar

-शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षक एप में होगा विद्यार्थी उपस्थिति का विकल्प

– कक्षाध्यापक प्रार्थना सभा में अनुपस्थित छात्रों को करेंगे चिन्हित

झालावाड़.अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत कक्षाध्यापक अपनी स्टाफ लॉगिन आईडी से कक्षा का चयन कर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति का विवरण दर्ज करेंगे। संबंधित कक्षाध्यापक प्रार्थना सभा के दौरान अपनी कक्षा के अनुपस्थित छात्रों को चिन्हित करेंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजाना की उपस्थिति का अंकन सीधे ही शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थिति मॉड्यूल में किया जा सकेगा। समन्वित होने के बाद डेटा, विद्यालय लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर भी उपलब्ध होगा।

यहां से हुई थी शुरुआत-

प्रथम चरण में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति राज्य में स्थित 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों तथा प्रथम व द्वितीय चरण में खोले गए 205 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री की ओर से कोटा में 29 मार्च 25 को राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के शुरू करने पर शिक्षक एप में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की शुरुआत के बाद अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। ये करेंगे पर्यवेक्षण- विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर संभाग स्तर के शिक्षा अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी शिक्षा अधिकारी स्कूल निरीक्षण के दौरान विद्यार्थी ऑनलाइन उपस्थिति का भी अवलोकन करेंगे।

डाउनलोड करना होगा-

राजकीय स्कूलों में एप डाउनलोड करन होगा। उसके माध्यम से शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए टीचर्स को एक्सेस देंगे। वो एप के माध्यम से सबमिट करेंगे। इससे प्रतिदिन की उपस्थिति पोर्टल पर शो हो जाएगी। इससे जयपुर व बीकानेर बैठे अधिकारी भी इसको देखकर मॉनिटरिंग कर सकेंगे। हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति होगी अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो