यहां से हुई थी शुरुआत-
प्रथम चरण में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति राज्य में स्थित 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों तथा प्रथम व द्वितीय चरण में खोले गए 205 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री की ओर से कोटा में 29 मार्च 25 को राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के शुरू करने पर शिक्षक एप में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की शुरुआत के बाद अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। ये करेंगे पर्यवेक्षण- विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर संभाग स्तर के शिक्षा अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी शिक्षा अधिकारी स्कूल निरीक्षण के दौरान विद्यार्थी ऑनलाइन उपस्थिति का भी अवलोकन करेंगे।
डाउनलोड करना होगा-
राजकीय स्कूलों में एप डाउनलोड करन होगा। उसके माध्यम से शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए टीचर्स को एक्सेस देंगे। वो एप के माध्यम से सबमिट करेंगे। इससे प्रतिदिन की उपस्थिति पोर्टल पर शो हो जाएगी। इससे जयपुर व बीकानेर बैठे अधिकारी भी इसको देखकर मॉनिटरिंग कर सकेंगे। हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा झालावाड़।