बड़े विमान उतारने के लिए चल रहा काम –
कोलाना एयरपोर्ट में फिलहाल 80 सीटर विमान उतर सकते हैं। लेकिन बड़े एयरक्रॉप्ट विमान उतारने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा जिला कलक्टर को ओर बजट के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही। वर्ष 2024-25 के लिए विस्तार एवं विकास कार्य के लिए कुल 88.85 करोड का बजट मांगा है।
टैक्सी वे का चल रहा काम-
कोलाना एयरपोर्ट पर टैेक्सी व ड्रेनेज सिस्टम के लिए करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से काम करवाया जा रहा है। इसमें टेक्सी वे व ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। कोलाना एयरपोर्ट पर 1250 मीटर यानी सवा किलोमीटर का टैेक्सी वे का निर्माण किया जा रहा है। ये 23 मीटर चौड़ा होगा। ये रनवे के पास-पास ही बनाना होता है, ताकि 200 से 300 क्षमता के बड़े प्लेन या एयरबस उतारने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं यहां करीब 7 करोड़ की लागत से ड्रेनेज सिस्टम भी जल्द बनेगा। यहां चल रहे इन कामों की जानकारी जिला कलक्टर ने एयरपोर्ट अधिकारियों से जानकारी लेकर जल्द काम पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बन रहा एप्रेन-
यहां बड़े विमान के लिए 250 गुणा 50 मीटर का प्लेटफार्म बनाया जाएगा। जहां 5 बड़े विमान एक साथ उतर सकेंगे। इसका कार्य चल रहा है। ऐसे में बड़े विमान जिनकी क्षमता 300 यात्रियों से अधिक की होगी वो भी यहां आसानी से उतर सकेंगे।
खराब सड़क भी जल्द बनवाई जाएगी-
अब 80 सीटर विमान उतर सकते हैं, कोलाना एयरपोर्ट पर कई तरह के काम चल रहे हैं, जिला कलक्टर ने मंगलवार को इन कामों का जायजा लिया। यहां अभी दिन में विमान उतर सकते हैं, रात की सुविधा नहीं है। खंडिया से मुुंडेरी होते हुए एयरपोर्ट तक खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए रिडकोर को पत्र लिखा है।
हुकमचन्द मीणा, एक्सईएन, कोलाना एयरपोर्ट, झालावाड़।