ये बनाए नए आठ रूट
जिले में राजस्थान रोडवेज निगम की ओर से आठ नए रूट बनाए गए है। जिनमें पिड़ावा से झालावाड़, झालावाड़ से पिड़ावा, लुहारिया से झालावाड़, झालावाड़ से लुहारिया, बरखेडा से झालावाड़, झालावाड़ से बरखेड़ा, डग से झालावाड़, झालावाड़ से डग,जावर से झालावाड, झालावाड़ से जावर, गाडरवाडा नूरजी से झालावाड़, झालावाड़ से गाडरवाड़ा नूरजी, पगारिया से झालावाड़, झालावाड़ से पगारिया, कोलूखेडी से झालावाड़, झालावाड़ से कोलूखेडी इन आठ रूट पर बस चलाई जाएगी। इन रूट के बीच आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में होकर ये बसे चलेंगी।युवाओं से मांगे आवेदन
रोडवेज में नए रूट पर बसे चलाने के लिए सिविल डिफेंस के युवाओं की सेवाएं परिचालक पद पर ली जाएगी। सिविल डिफेंस (स्वयं सेवक) से अनुबंध करने से पहले उनके सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र और अंडरटेकिंग भी ली जाएगी। हालांकि गत दिनों 40 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन 14 ही युवाओं ने इसमें रूचि दिखाई है। अब फिर से 26 युवाओं को लिया जाएगा।रेलवे ने दे दी Valley Queen Heritage Train को लेकर बड़ी खुशखबरी, 172 पुलों और सुरंगों से गुजरती है
स्वयं सेवकों को इतना मिलेगा मानदेय
सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों को राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर 767 रुपए प्रतिदिन के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। स्वयं सेवकों को परिचालक के पदों पर नियुक्त किए जाने के बादए वे निगम द्वारा निर्धारित किराए के अनुसार यात्री टिकट जारी करेंगे। सभी संकलित राजस्वए ईटीआईएम मशनी, टिकट बैग आदि को निगम के कोष में जमा करेंगे।इतने परिचालकों की कमी
झालावाड़ डिपो में करीब 40 परिचालकों की कमी चल रही थी। ऐसे में कई बार परिचालकों की कमी की वजह से बसे समय पर रवाना नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल सकेगी। स्वयं सेवकों को रोडवेज डिपो की ओर से करीब 23 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।जिले में राजस्थान रोडवेज आठ नए ग्रामीण रूट पर करेगा बसों का संचालन
सिविल डिफेंस के युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए 26 युवाओं की जरूरत है। कोई भी युवा अपनी 17 सीटर या उससे अधिक सीट वाली बस निगम में अनुबंध के आधार लगा सकता है। इसके लिए उसे 1.50 रुपए प्रति किमी किराया देय होगा। आठ नए रूट खोले गए है, जिन पर कोई भी अपनी बस लगा सकता है।