भजन संध्या में कन्हैया मित्तल ने गाए श्याम के भजन तो भाव विभोर हो उठे श्रोता
– देररात तक चली भजन संध्या


झालावाड.शहर के राडी के बालाजी मंदिर पर बुधवार रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति अध्यक्ष संजय जैन एवं सेवादल के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर की। अंतरराष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने सबसे पहले राडी के बालाजी मंदिर में दर्शन किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ कन्हैया मित्तल ने गणपति वन्दना के साथ किया। उन्होंने खाटू श्याम बाबा के लोकप्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। मित्तल ने मैं हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है.. और गजब मेरे खाटू वाले….जैसे भजन गाए। कार्यक्रम का विशेष क्षण तब आया जब उन्होंने भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा..भजन गाया। श्रोताओं ने अपने मोबाइल फोन की रोशनी से दीप जलाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मित्तल ने मंच पर आने वाले युवा भक्तों का चुनरी देकर सम्मान किया। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। हल्की बूंदाबांदी के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा, कोतवाली सीआई रामकेश मीणा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस और निर्भय स्क्वायड ने यातायात को सुचारू किया। इससे बड़ी संख्या में आए श्रोताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
Hindi News / Jhalawar / भजन संध्या में कन्हैया मित्तल ने गाए श्याम के भजन तो भाव विभोर हो उठे श्रोता