scriptJhalawar: पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, खेलते समय घर के बाथरूम में हुआ हादसा | two-year-old child died after drowning in a bucket in Bhawanimandi Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar: पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, खेलते समय घर के बाथरूम में हुआ हादसा

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दो साल के मासूम की मौत हो गई।

झालावाड़May 18, 2025 / 01:52 pm

Anil Prajapat

झालवाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दो साल के मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना भवानीमंडी के गोतम नगर कॉलोनी की है। जहां शनिवार को दो वर्षीय मासूम की खेलते समय पानी से भरी बाल्टी गिर गया और मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार दो वर्षीय आहत पठान पुत्र अनीस पठान दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रहा था। कुछ समय बाद वह दिखा नहीं, तब परिवार और मोहल्ले के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद बच्चे का बाथरूम में रखी बाल्टी के अंदर सिर डूबा हुआ और पैर ऊपर की ओर दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, 6 साल बेटे को बचाने के चक्कर में मां-बेटी भी डूबी, तीनों की मौत

बाल्टी में दो मग पानी था

मासूम को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बाल्टी में लगभग दो मग पानी था। बाल्टी में पानी भरते समय बच्चे का सिर का हिस्सा बाल्टी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar: पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, खेलते समय घर के बाथरूम में हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो