scriptचिड़ावा में दर्दनाक हादसा: ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत | Patrika News
झुंझुनू

चिड़ावा में दर्दनाक हादसा: ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत

चिड़ावा में सूरजगढ़ बाइपास रोड पर ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त सूबेदार शीशराम कटेवा की मौत हो गई। हादसे में बाइक 50 फीट तक घसीटी गई और शीशराम की मौत झुंझुनूं ले जाते समय रास्ते में हो गई।

झुंझुनूJan 11, 2025 / 03:20 pm

Kamlesh Sharma

chirawa road accident

चिड़ावा शहर की सूरजगढ़ बाइपास रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार ट्रोला बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में घायल बाइक सवार ने झुंझुनूं ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, कंवरपुरा निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार शीशराम कटेवा अपनी पत्नी को इलाज के लिए चिड़ावा लेकर आए थे। पत्नी को निजी अस्पताल में छोड़कर वह बाइपास रोड की तरफ जा रहे थे। सूरजगढ़ बाइपास रोड पर पिलानी चौराहे से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही शीशराम ने दम तोड़ दिया।

Hindi News / Jhunjhunu / चिड़ावा में दर्दनाक हादसा: ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो