scriptjhunjhunu news: बीडीके में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सिस्टम फेल | Online OPD registration system fails | Patrika News
झुंझुनू

jhunjhunu news: बीडीके में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सिस्टम फेल

अस्पताल में रोगियों को लंबी लाइनों से राहत दिलाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा करीब साढे़ चार साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन आज तक यह योजना सही तरीके से काम नहीं कर पाई।

झुंझुनूJan 11, 2025 / 02:04 pm

Jitendra

Online OPD Registration
जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान (बीडीके) अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू की गई ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन योजना ठप होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में रोगियों को लंबी लाइनों से राहत दिलाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा करीब साढे़ चार साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन आज तक यह योजना सही तरीके से काम नहीं कर पाई। अस्पताल में रोजाना औसतन तीन हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिसमें पर्ची कटवाने से लेकर चिकित्सक से परामर्श और दवा लेने तक की प्रक्रिया में घंटों का समय लग जाता है। दूर-दराज से आने वाले मरीजों को कई बार अपनी बारी के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, कई मरीजों को पर्ची कटवाने में देरी हो जाती है और उन्हें दूसरे दिन फिर से आना पड़ता है।

घर बैठे कर सकते थे रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की योजना के तहत मरीज घर बैठे अपनी जानकारी ऑनलाइन भरकर पर्ची का प्रिंट निकाल सकते थे। इस सुविधा के माध्यम से मरीजों को अस्पताल आने पर सीधे डॉक्टर के पास जाकर इलाज मिल सकता था। एक दिन में सौ मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते थे। लेकिन बीडीके अस्पताल में यह सुविधा नियमित नहीं हो पाई और तकनीकी समस्याओं के कारण सर्वर कभी भी प्रभावी तरीके से काम नहीं कर सका। ऐसे में इस योजना की विफलता से अस्पताल आने वाले मरीजों को राहत मिलने का सपना अधूरा रह गया है।

रेगुलर नहीं हो पाई

बीडीके अस्पताल में पहले रोगियों के लिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू की गई थी। लेकिन वह रेगुलर नहीं हो पाई। इसके चलने में क्या दिक्कत आ रही है, पता करवाता हूं।

-डॉ. राजवीर राव, पीएमओ बीडीके अस्पताल झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / jhunjhunu news: बीडीके में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सिस्टम फेल

ट्रेंडिंग वीडियो