scriptराजस्थान से बड़ी खबर, थाने में मरा चोरी का आरोपी, हो रही थी पूछताछ, अब पुलिस कह रहीं ये बात.. | Big news from Rajasthan, the accused of theft died in the police station, interrogation was going on, now the police is saying this... | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान से बड़ी खबर, थाने में मरा चोरी का आरोपी, हो रही थी पूछताछ, अब पुलिस कह रहीं ये बात..

देर रात पुलिस थाने में रिमांड के दौरान आरोपी की मौत होने का मामला सामने आया है।

झुंझुनूApr 14, 2025 / 09:16 am

Manish Chaturvedi

JhunJhunu News : देर रात पुलिस थाने में रिमांड के दौरान आरोपी की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए है। आलाधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे है। मामला झुंझुंनू के खेतड़ी इलाके का है। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट और टॉर्चर से इनकार किया है।
पुलिस की ओर से शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसका आज पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस की ओर से मोर्चरी के बाहर भारी जाप्ता तैनात किया गया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि चोरी के आरोप में अजीतगढ़ के सीपुर निवासी पप्पू राम मीणा (28) को कल शाम 5 बजे गिरफ्तार किया था। उससे थाने में पूछताछ चल रही थी। रात में मौत होने का मामला सामने आया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

यह है मामला…

पीड़ित रवि कुमार की ओर से 28 फरवरी को खेतड़ी थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पीड़ित ने बताया था कि करमाड़ी ढाणी में उसका मकान है। जहां 200 कट्टे ग्वार के रखे हुए थे। 110 क्विंटल ग्वार की कीमत करीब 6 लाख रुपए थी। 28 फरवरी को जब वह मकान पर गया तो ताला टूटा हुआ मिला और ग्वार के कट्टे गायब थे।

फिर ऐसे पकड़ा गया पप्पूराम, जिसकी हुई मौत..

चोरी की वारदात के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि चोरी की घटना 24 फरवरी की रात करीब 2 बजे की है। इसमें कुछ लोग गाड़ियों में ग्वार के कट्टे भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। थानाधिकारी गोपाल ने बताया कि इसी मामले में एक युवक को पकड़ा था, रिमांड के दौरान उसने पप्पूराम का नाम लिया था। ऐसे में रविवार को पप्पू राम को अरेस्ट किया था। पूछताछ के दौरान पप्पूराम को घबराहट होने लगी और थोड़ी देर बाद वह उल्टियां करने लगा। पुलिस उसे खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में ले गई। जहां से बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रात एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के साथ कोई मारपीट नहीं की।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान से बड़ी खबर, थाने में मरा चोरी का आरोपी, हो रही थी पूछताछ, अब पुलिस कह रहीं ये बात..

ट्रेंडिंग वीडियो