सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। वहीं छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो चुका है। इस साल भी बेटियां टॉप पर रही हैं। देश में अजमेर रीजन का बारहवीं का परिणाम 90.40 प्रतिशत (पिछले साल 89.53) रहा है। बारहवीं के नतीजे में 0.87 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।
वहीं झुंझुनूं की बात करें तो यहां सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) 2025 में 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अंचल में कीर्तिमान स्थापित किया। इनमें से छात्रा प्रकृति सारण ने सर्वाधिक 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इन्होंने ने भी किया कमाल
वहीं निशा चौधरी ने 98.20 प्रतिशत, सोनम ने 95.60 प्रतिशत, रौनक देवड़ा ने 95.20 प्रतिशत, प्रिया मीणा ने 94.80 प्रतिशत, रिंकू ने 94.80 प्रतिशत, दिशा शर्मा ने 93 प्रतिशत, हंस पूनियां 92.40 प्रतिशत, देवेंद्र सिंह 92.40 प्रतिशत, जिशान खान 92 प्रतिशत, भाग्या जांगिड़ ने 91.40 प्रतिशत, अनुजा चौधरी ने 91.20 प्रतिशत, अजीत कुलहरी ने 90.40 प्रतिशत तथा वंशिका व रिया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
यह वीडियो भी देखें
5 विद्यार्थियों प्रकृति सारण, निशा चौधरी, प्रिया मीणा, वंशिका व हेमंत कुमार ने अंग्रेजी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। साथ ही प्रकृति सहारण व हंस पूनियां ने ज्योग्राफी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। डुंडलोद पब्लिक स्कूल सीबीएसई इंग्लिश मीडियम के 34 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच तथा शेष सभी विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उत्कृष्ट परिणाम रहने पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा।