scriptमुख्यमंत्री ने होली से एक दिन पहले झुंझुनूं को दिए उपहार, यहां देखें पूरी लिस्ट | Chief Minister gave gifts to Jhunjhunu a day before Holi, see the full list here | Patrika News
झुंझुनू

मुख्यमंत्री ने होली से एक दिन पहले झुंझुनूं को दिए उपहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

बगड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को पॉलीक्लिनिक में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके आस-पास के पशुपालकों को फायदा होगा।

झुंझुनूMar 12, 2025 / 11:34 pm

Rajesh

jhunjhunu news

नगर पालिका की घोषणा पर मंड्रेला में खु​शियां मनाते ग्रामीण।

राजस्थान ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले को होली के अनेक उपहार दिए हैं। एक दिन पहले आमजन को घोषणाओं की खुशियों से रंग दिया। वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं की है। मंड्रेला, बुहाना, मलसीसर में नगरपालिका बनाने की घोषणा की गई है। तीनों ही जगह अभी ग्राम पंचायत हैं। यहां नगर पालिका बनने से अब विकास कार्य के लिए ज्यादा बजट मिलेगा। जमीनों की कीमतें बढ़ जाएगा। कस्बे का सुनियोजित विकास हो सकेगा।

पत्रिका ने तीनों पालिकाओं का मुद्दा उठाया था

राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाकर मंड्रेला, बुहाना, मलसीसर को नगर पालिका बनाए जाने का मुद्दा उठाया। तीनों ही जगह मांग पूरी होने पर लोगों ने पत्रिका का आभार व्यक्त किया और खुशियां मनाई।

जिले के लिए अन्य घोषणाएं

-झुंझुनूं शहर में कई सालों से अटका सीवरेज लाइन का कार्य पूरा होगा। इसके लिए अतिरिक्त बजट जारी किया जाएगा। इसके बाद शहर के जो हिस्से सीवरेज से नहीं जुड़े हैं उनको भी जोड़ा जाएगा। इससे गंदगी की समस्या का समाधान होगा।
-बगड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को पॉलीक्लिनिक में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके आस-पास के पशुपालकों को फायदा होगा। पशुओं को अब पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। ज्यादा संख्या में डॉक्टर व अन्य स्टाफ मिलेगा।
– मुकुंदगढ़ में 132 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) की स्थापना की घोषणा की, जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

-जाखल गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड क्षमता बढ़ाई जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी।
-मुख्यमंत्री ने झुंझुनूं जिले के लिए 11 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की घोषणा की। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात सुविधा बेहतर होंगी।

11.70 करोड़ की सड़कों की सौगात

– 90 लाख रुपए की लागत से अगुणी ढाणी सोलाना से भुकाना बाइपास सड़क तक 3.5 किमी सड़क निर्माण
– 1 करोड रुपए की लागत से बलौदा से उरीका तक 2.5 किमी सड़क निर्माण

– 80 लाख रुपए की लागत से डुमोली खुर्द से सिंधियाला बालाजी मंदिर वाया पावर हाउस सीसी तक 1 किलोमीटर सड़क
– 1 करोड रुपए की लागत से किठाना (सुल्ताना किठानासड़क) से सुल्ताना खुडोतसड़क का डामरीकरण कार्य (4 किमी.)

– 60 लाख रुपए की लागत से डेडाचाहरों की ढाणी से चिम्मा वाला बरस सड़क (1.5 किमी)
– 1 करोड 60 लाख रूपए की लागत से नागवास से हरियाणा बार्डर को जोड़ने के लिए सड़क (4 किमी)

– 1 करोड रुपए की लागत से जोडिया से सिलारपुरी तक सड़क (2.5 किमी.)
– 60 लाख रुपए की लागत से पन्नेसिंहपुरा से मुडनपुरा तक सड़क (1.5 किमी)

– 60 लाख रुपए की लागत से बुहाणा से घालौडा आश्रम तक सड़क (1.5 किमी)

– 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से अरामी ढाणी में झाल्डीजोहड़ी से बुगाला बाईपास एवं मिश्राणी से लेकर पीपल जोहड़ तक सड़क (5 किमी.)
– 75 लाख रुपए की लागत से लाख की ढाणी सीमा से झटपट बालाजी होते हुए डुमरा तक सड़क (2.5 किमी.)

– 1 करोड 35 लाख रुपये की लागत से बापर से कुम्हारों का बास व नाथजी का कुआं सड़क कार्य (5 किमी)

सीवरेज के लिए बजट

होली पर जिले को मुख्यमंत्री ने कई उपहार दिए हैं। झुंझुनूं शहर में सीवरेज के लिए बजट दिया है। जो हिस्सा सीवरेज से नहीं जुड़ा था। उसे भी जोड़ा जाएगा। बगड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को पॉलीक्लिनिक में क्रमोन्नत किया जाएगा। खेल निदेशालय की घोषणा से सभी खिलाडि़यों को फायदा होगा। राजस्थान दिवस अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाएगा।
राजेन्द्र भाम्बू, विधायक झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / मुख्यमंत्री ने होली से एक दिन पहले झुंझुनूं को दिए उपहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो