बड़कुला पूजन सुबह 10: 41 बजे पूर्व
होली पर्व के दिन बड़कुलों की माला पिरोने और उनका पूजन करने का समय सुबह 10:41 बजे से पहले तक रहेगा। इसके बाद भद्रा लग जाएगी। माताएं-बहनें इस दिन छोटे बच्चों का ढूंढ भी पूजती है। कई घरों में वह भी पूजन सुबह 10:41 बजे से पहले ही किया जाएगा।
बसों व रेलों में भीड़
त्योहार पर अपने गांव जाने को लेकर बसों व ट्रेनों में जमकर भीड़ हो रही है। लम्बी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में तो अगले दस दिन की वेटिंग चल रही है। हालांकि रेलवे ने कुछ होली स्पेशल रेल चलाई है, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है। दिल्ली व जयपुर के बीच झुंझुनूं होते हुए ट्रेन नाम मात्र की है। इस कारण यात्रियों को खूब परेशानी हो रही है। वहीं बसों में भी जमकर भीड़ हो रही है। निजी ट्रेवल्स की चांदी हो रही है।
सरकारी में चार दिन छुट्टी
अधिकतर विभागों के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चार दिन की छुट्टी रहेगी। तेरह मार्च को होली, चौदह को धुलंडी, पंद्रह को शनिवार व सौलह मार्च को रविवार है। ऐसे में कर्मचारी व अधिकारी केवल बुधवार को ऑफिस जाएंगे। इसके बाद चार दिन छुट्टियों का आनंद लेंगे। अनेक ने चार दिन सैर सपाटे का प्रोग्राम बना लिया है। जबकि चार दिन के दौरान निजी कम्पनियों में कार्यरत अधिकतर अधिकारियों व कर्मचारियों को होली के टार्गेट पूरे करने पड़ेंगे।