पानी पर उठ रहे सवाल
इससे पहले भी शहरवासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नहरी पानी की क्वालिटी की नियमित जांच करवाने की मांग की थी। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया था कि नहरी पानी बदबूदार व मटमैला आ रहा है। उसमें कीड़ेपड़े हुए हैं। रामगोपाल महमिया व अन्य ने बताया कि शहर में फौज का मोहल्ला, चूणा चौक , गांधी चौक सहित आधे से ज्यादा शहर में नहर के सरकारी पानी में कीड़े आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। इस बारे में जिला कलक्टर को कई बार ज्ञापन भी दे चुके, लेकिन जनता की समस्या से किसी को कोई मतलब नहीं है।
प्रशासन ने मूंदी आंख
समाजिक कार्यकर्ता व पानी पर काम करने वाले निरंजन जानू ने बताया कि अभी जो अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसका कारण गंदे पानी की आपूर्ति भी है। जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा। जनता परेशान हो रही है, लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे जिम्मेदार प्रशासन व अधिकारियों ने दोनों आंख मूंद ली है।