scriptअंतिम इच्छा रह गई अधूरी, सांवरिया सेठ के दर्शन करने से पहले ही हो गई 2 दोस्तों की मौत, कार का टायर बदलते वक्त गई जान | High Speed Car Hit 2 Friends Died In Accident On National Highway Going To Sanwariya Seth Temple | Patrika News
झुंझुनू

अंतिम इच्छा रह गई अधूरी, सांवरिया सेठ के दर्शन करने से पहले ही हो गई 2 दोस्तों की मौत, कार का टायर बदलते वक्त गई जान

Car Hit 2 Friends Died: रास्ते में सथाना गांव के पास एक कार का टायर पंचर हो गया। मनोज और दीपक कार से उतरकर टायर बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।

झुंझुनूJul 21, 2025 / 08:34 am

Akshita Deora

मृतक दीपक और मनोज (फाइल फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Road Accident: झुंझुनूं जिले के दो दोस्तों की सांवरिया सेठ के दर्शन की अंतिम इच्छा अधूरी रह गई, जब एक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शनिवार रात नेशनल हाईवे पर सथाना गांव के पास हुई।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि उदावस गांव निवासी मनोज कुमार और हनसलसर निवासी दीपक चौधरी अपने कुछ परिजनों और दोस्तों के साथ दो कारों में सवार होकर सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में सथाना गांव के पास एक कार का टायर पंचर हो गया। मनोज और दीपक कार से उतरकर टायर बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर पास के ढाबों और होटलों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे। साथ में चल रही दूसरी कार में बैठे परिजन भी तुरंत वहां आ गए।
बिजयनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की सांवरिया सेठ के दर्शन की अंतिम इच्छा अधूरी रह गई।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में हाईवे पर भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Hindi News / Jhunjhunu / अंतिम इच्छा रह गई अधूरी, सांवरिया सेठ के दर्शन करने से पहले ही हो गई 2 दोस्तों की मौत, कार का टायर बदलते वक्त गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो