होटल संचालक से मारपीट के विरोध में आज बंद रहा उदयपुरवाटी, सर्वसमाज ने की गिरफ्तारी की मांग
नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वरलाल सैनी ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे नई सब्जी मंडी में सभी लोग एकत्रित हुए। इसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान के उदयपुरवाटी के ग्राम पहाड़िला स्टैण्ड के नजदीक माउंटेन होटल संचालक कैलाश सैनी के साथ बेरहमी से हुई मारपीट मामले में गुरुवार को उदयपुरवाटी कस्बे के बाजार बंद रहे। बंद का कस्बे में असर नजर आया। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। ऐसे में बाजार दोपहर तक सूने नजर आए।
इससे पहले नई सब्जी परिसर में सर्व समाज की बैठक हुई थी, जिसमें व्यापार मंडल की ओर से पूर्ण सहयोग करने के आश्वासन के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को कस्बे को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वरलाल सैनी ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे नई सब्जी मंडी में सभी लोग एकत्रित हुए। इसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
यह वीडियो भी देखें इसके बाद में झुंझुनूं जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की गई। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गिदाराम सैनी, अमित अली कच्छावा, सीताराम सैनी, बनवारी सैनी, गोपाल आढ़तिया, संदीप सैनी, पूनमचंद सोनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, गंगाराम मोर्य, बीरबल सैनी, कमल सैनी, जगदीश सैनी, मुकेश तंवर, भागीरथ मल सैनी, राकेश जमालपुरिया, केशर देव आड़तिया, मनोज सांखला, लालचंद सैनी ईशरोद, पीसी कटारिया, दौलतराम सैनी आदि मौजूद रहे।