कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर गलत काम करने व धमकी देकर तीन लाख हड़पने का का मामला राजगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 फरवरी 2023 को एक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अजमेर ले गया। जहां एक होटल पर बैठे थे। उस व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।
होश आने पर देखा कि उसके कपड़े इधर-उधर पड़े थे और आपत्तिजनक हालत में थी। उसके साथ गलत काम भी हुआ था। उसकी कुछ फोटो व वीडियो बना ली। उसी समय से उक्त व्यक्ति उसे आए दिन तंग व परेशान करता है। पीड़िता का रिश्ता क्षेत्र के एक गांव में हुआ है और गोद भराई भी हुई थी। इस पर उक्त व्यक्ति ने उसका जहां रिश्ता हुआ था, वहां आपत्तिजनक फोटो भेज दी। जिससे उसका रिश्ता टूट गया और अब फिर उसकी गोद भराई पड़ोसी जिले में हुई थी। वहां पर भी उसकी अश्लील फोटो भेज दी।
जिससे दूसरी बार भी उसका रिश्ता टूट गया। आए दिन उक्त व्यक्ति उसे तंग व परेशान करता हैं और धमकियां देता हैं। उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए करीब तीन लाख हड़प लिए और दस लाख की ओर मांग करता हैं। कहता है मुझे दस लाख दे अन्यथा मैं तेरा रिश्ता नहीं होने दूंगा और तेरी मौजूदा अश्लील फोटो मेरे पास हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर तुझे बदनाम कर दूंगा। पीड़िता ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने धमकी देकर उससे खाली स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाए थे, वो उसके पास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: भालुओं की मॉनिटरिंग जयपुर व करौली वन क्षेत्र से होगीHindi News / Alwar / Alwar News: होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया… फिर किया गलत काम, मामला दर्ज