बालक चौथे स्थान पर
इसी तरह बालक टीम झुंझुनूं ने अलवर को 58-10 से पाली को 62-50 से व जालौर को 68-21 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। मगर सेमी फाइनल में जैसलमेर अकादमी से 72-51 से हार गई। इसके बाद हार्ड लाइन मैच में जोधपुर से 53-49 से हारकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बालिका की टीम के प्रशिक्षक तुषार, सह प्रशिक्षक विशाल व मैनेजर मोनिका थे। बालक टीम के मैनेजर लव जोशी, प्रशिक्षक विनोद शर्मा व सह प्रशिक्षक विनय चौधरी थे। झुंझुनूं टीम की उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष अमृत प्रकाश, हिमांशु त्रिहुन व अन्य ने बधाई दी।
होगा फायदा, बनेगा माहौल
जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुभाष योगी व संगीता ने बताया कि बेटियों के जीतने से जिले में खेलों का माहौल पहले से बेहतर होगा। पंच गौरव में जिले में बास्केटबॉल को शामिल किया है। ऐसे में यहां बास्केटबॉल के खिलाड़ी पहले से बेहतर तैयार होंगे। जिला वैसे भी खेलों में आगे है। सरकार भी अब यहां बास्केटबॉल को प्रोत्साहन देगी।