scriptबास्केटबॉल में झुंझुनूं की बेटियां स्टेट चै म्पियन | hunjhunu's daughters become state champions in basketball | Patrika News
झुंझुनू

बास्केटबॉल में झुंझुनूं की बेटियां स्टेट चै म्पियन

एक्सपर्ट का कहना है कि बेटियां यूं ही विजेता नहीं बनी, ब​​ल्कि इसके लिए वे कई सालों से लगातार अभ्यास कर रही है। चाहे सर्दी हो, गर्मी या बरसात। हर मौसम की चिंता किए बिना वे निरंतर अभ्यास करती हैं।

झुंझुनूFeb 28, 2025 / 01:08 pm

Rajesh

jhunjhunu news

स्टेल लेवल पर विजेता झुंझुनूं की बेटियां।

भीलवाड़ा में आयोजित 40 वीं यूथ (अंडर-17) राज्य स्तरीय (बालक एवं बालिका) बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं की बालिका टीम ने बीकानेर को 64-62 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ सुशील यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में बालिका टीम ने हनुमानगढ़ को 41-37 तथा जयपुर को 45-35 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उदयपुर को 47-36 से हरा कर टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में बीकानेर को हराकर खिताब जीता।

संबंधित खबरें

बालक चौथे स्थान पर

इसी तरह बालक टीम झुंझुनूं ने अलवर को 58-10 से पाली को 62-50 से व जालौर को 68-21 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। मगर सेमी फाइनल में जैसलमेर अकादमी से 72-51 से हार गई। इसके बाद हार्ड लाइन मैच में जोधपुर से 53-49 से हारकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बालिका की टीम के प्रशिक्षक तुषार, सह प्रशिक्षक विशाल व मैनेजर मोनिका थे। बालक टीम के मैनेजर लव जोशी, प्रशिक्षक विनोद शर्मा व सह प्रशिक्षक विनय चौधरी थे। झुंझुनूं टीम की उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष अमृत प्रकाश, हिमांशु त्रिहुन व अन्य ने बधाई दी।

होगा फायदा, बनेगा माहौल

जिला खेल अ​धिकारी राजेश ओला, अंतरराष्ट्रीय ​खिलाड़ी सुभाष योगी व संगीता ने बताया कि बेटियों के जीतने से जिले में खेलों का माहौल पहले से बेहतर होगा। पंच गौरव में जिले में बास्केटबॉल को शामिल किया है। ऐसे में यहां बास्केटबॉल के ​खिलाड़ी पहले से बेहतर तैयार होंगे। जिला वैसे भी खेलों में आगे है। सरकार भी अब यहां बास्केटबॉल को प्रोत्साहन देगी।

Hindi News / Jhunjhunu / बास्केटबॉल में झुंझुनूं की बेटियां स्टेट चै म्पियन

ट्रेंडिंग वीडियो