scriptआपके घर में है गैस वाला गीजर तो हो जाएं सावधान | If you have a gas geyser in your house then be careful. | Patrika News
झुंझुनू

आपके घर में है गैस वाला गीजर तो हो जाएं सावधान

गैस गीज़र को हमेशा खुली जगह पर लगाएं।

-सिलेंडर को बाथरूम में न रखें।
-गैस गीज़र के आस-पास अच्छी वेंटिलेशन होनी चाहिए।

झुंझुनूJan 06, 2025 / 12:40 pm

Rajesh

jhunjhunu news

एक घर में लगा गैस वाला गीजर।

यदि आपके घर में भी गैस वाला गीजर है तो सावधान हो जाएं। छोटी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। राजस्थान के झुंझुनूं शहर की मित्तल कॉलोनी में एक युवती बाथरूम में बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांधी चौक के पास एक युवक नहाते समय बाथरूम में बेहोश हो गया। यह दो उदाहरण तो वे हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिले सहित शेखावाटी में ऐसे हादसे सर्दियों में बढ़ रहे हैं। शहर में जहां दो घटनाएं हुई वहां दोनों ही जगह बाथरूम में गैस का गीजर लगा हुआ था। बाथरूम हवादार नहीं थे। यदि आपके घर में भी गैस गीजर लगा हुआ है तो तुरंत सावधान हो जाएं। छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

यह सावधानी बरतें

-गैस गीज़र को हमेशा खुली जगह पर लगाएं।

-सिलेंडर को बाथरूम में न रखें।

-गैस गीज़र के आस-पास अच्छी वेंटिलेशन होनी चाहिए।

-लंबे समय तक लगातार न चलाएं.
-गैस गीज़र को मैकेनिक से नियमित चेक कराएं।

– नहाते समय बाथरूम का दरवाज़ा लॉक न करें.

– नहाने से पहले ही पानी गर्म कर लें, गैस गीज़र बंद करने के बाद ही नहाएं।

ज़हरीली गैसें निकलती हैं

गैस गीज़र से बाथरूम में उचित वेंटिलेशन के अभाव में कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोज साइनाइड जैसी ज़हरीली गैसें निकलती हैं। ये गैसें रंगहीन और गंधहीन होती हैं। इन गैसों से शरीर में उपस्थित हीमोग्लोबिन से क्रिया करने से रुधिर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है । कई बार मौत तक हो सकती है। गैस गीज़र में गैसों का दबाव बढ़ने से गीज़र ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।
-अंजू चौधरी, व्याख्याता रसायन विज्ञान

जागरूक होने की जरूरत…

गैस गीजर का इस्तेमाल करते पूरी सावधानी बरतें। समय-समय पर होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस तरह के होने वाले हादसों से बचने के तौर-तरीकों को समझें, ताकि हादसे के समय प्रारंभिक बचाव किया जा सके। मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी कर रखे हैं। जिनपर जानकारी देकर मदद ली जा सकती है।
अरविंद मीणा, सहायक प्रबंधक आइओसी

Hindi News / Jhunjhunu / आपके घर में है गैस वाला गीजर तो हो जाएं सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो