पहले दिन 25 हजार 78 परीक्षार्थियों ने दी रीट परीक्षा
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि पहली पारी में 6 हजार 704 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 693 परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहे वहीं दूसरी पारी में 20 हजार 779 परीक्षार्थियों में से 19 हजार 385 परीक्षार्थी उपस्थित रहे ।
रोक के बावजूद पहन कर आए गहने
कई बार रोक के निर्देश जारी होने के बाद अनेक महिलाएं व युवतियां गहने पहनकर रीट देने के लिए पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने उनके नाक , कान व गले के गहने उतरवाए। इसके अलावा अनेक महिलाओं के साथ उनके परिजन भी पहुंचे। कई बाहर बच्चों को खिलाते हुए नजर आए।
निजी वाहनों से ज्यादा आए
सरकारी ट्रांसपोर्ट रेल व बसों के अलावा अनेक परीक्षार्थी खुद की कार व बाइक से भी आए। परीक्षा पूरी होने के बाद बस डिपो पर भीड़ रही। अनेक जगह जाम जैसे हालात रहे। निजी वाहनों से आने वालों की संख्या भी खूब रही।
पहली पारी
कुल परीक्षार्थी 6704 कुल उपस्थिति 5693 कल अनुपस्थित 101 1 उपस्थित प्रतिशत 84.91% दूसरी पारी
कुल परीक्षार्थी 20779 कुल उपस्थिति 19381 कल अनुपस्थित 1398 उपस्थित प्रतिशत 93.27%