मौत… जिंदगी और फिर मौत, पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ रोहिताश! क्या है पूरी कहानी?
इन बिंदुओं पर फिर से जांच के आदेश
-21 नवंबर 2024 को युवक के बीडीके अस्पताल में भर्ती होने से लेकर पोस्टमार्टम के लिए रैफर किए जाने तक किस-किस चिकित्सक ने इलाज किया, उसके दस्तावेज मांगे गए हैं।-किस चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित किया और उस समय के समस्त दस्तावेज की जानकारी तलब की गई है।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले चिकित्सक का पूरा विवरण और उनसे संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।
-अस्पताल के मोर्चरी या अन्य हिस्सों में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग मांगी गई है।
-युवक को दोबारा कब अस्पताल में भर्ती किया गया, वहां किस डॉक्टर ने इलाज किया और जयपुर किस चिकित्सक ने कब रेफर किया, इसका पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है।
-यदि एसएमएस में पोस्टमार्टम के समय वीडियोग्राफी की गई हो तो उसकी रिकॉर्डिंग भी मांगी।