प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने गाड़ी को कई बार टक्कर माकर क्षतिग्रस्त करने के बाद वारिसपुरा की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कोतवाली थानाधिकारी हरजिंद्ररसिंह ने बताया कि आपस में रुपए के लेनदेन के मामले को लेकर आपस में झगड़ा हुआ है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। अभी तक किसी भी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
50 लाख की फिरौती मांगने का लगाया आरोप
पीड़ित पंकज ने बताया कि एक महीने से सोनू, राहुल कालेर, अंकित मोटसरा, हितेश मिल सहित अन्य बदमाश उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे। इन्होंने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा। बुधवार शाम को कार को टक्कर मारकर जान से मारने का इरादा था। लेकिन कार से से बाहर चले जाने की वजह से वह बच गया। वहीं, बबलू ने बताया कि उनका एक पिग फार्म है और झुंझुनू के फुटला बाजार व देरवाला गांव में ज्वैलरी की दुकानें हैं। एक महीने से बदमाश फिरौती मांग रहे थे। पैसे नहीं देने पर हमें धमकियां मिल रही थी।