हर घर तक पहुंचा पीने का पानी 200 रुपए में
पड़ौसी राज्य हरियाणा से कृषि ही नहीं पीने के पानी की आपूर्ति भी हो रही है। हरियाणा के टयूबवेल मालिकों ने राजस्थान के गांवों तक पाइप लाइन बिछाकर घरों में पानी का कनेक्शन भी दे रखा है। एक कनेक्शन के दो सौ रुपए प्रतिमाह लिए जाते हैं।हरियाणा में भूजल ऊपर, प्रदेश में सूखा
प्रदेश की तुलना में हरियाणा में भूजल स्तर अपेक्षाकृत ऊंचा है, करीब 300-400 फीट। वजह है वहां की नहर व्यवस्था। दूसरी ओर, बुहाना क्षेत्र में पानी 600 फीट से भी नीचे चला गया है, और जो बचा है उसमें फ्लोराइड की मात्रा अधिक है, जो पीने के लिए हानिकारक है।राजस्थान में 8 साल बाद 4 गुना बढ़ी पानी की दरें, अधिसूचना जारी
टैंकरों से वैकल्पिक व्यवस्था
उपखंड में पेयजल की आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के तहत 29 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकरों से वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।अविनाश कुमार, एईएन, जलदाय विभाग, बुहाना