पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई ने रिपोर्ट दी कि 19 मई को उसकी सगी चाची ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर होटल में ले गई। होटल में उसकी चाची ने 2 दोस्तों से जबरन उसकी बहन के साथ बलात्कार कराया। उसकी चाची ने कपड़े बदलते समय के वीडियो बना लिए थे और वह ब्लैकमेल करती थी।
घटना के दिन उसकी चाची पीहर जाने का बहाना बनाकर सुबह घर से निकली। जाते वक्त उसकी बहन को अपने मोबाइल नंबर लिख कर दे गई और कहा कि बाजार जा रही हूं थोड़ी देर में मुझे फोन करना ताकि घुमने चलेंगे। कुछ देर बाद उसकी बहन ने पड़ोसी का फोन मांगकर चाची को फोन किया तो चाची ने कहा कि उसके बुआ के लड़के को बाइक देकर भेज रही हूं। उसके साथ बैठकर आ जाना और किसी को बताना मत।
इसके बाद मोटरसाइकिल पर एक लड़का आया और उसे अपने साथ होटल ले गया। जहां पर उसकी चाची व एक और लड़का पहले से मौजूद थे। दोनों लड़के उसकी बहन को होटल के कमरे में लेकर गए व जबरन बलात्कार किया। परिवार के लोगों ने बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया। नहीं मिली तो चाची को फोन किया तो जवाब मिला कि वह उसके पास नहीं है। इसके बाद वही लड़का उसकी बहन को घर से थोड़ी दूर छोड़कर चला गया।
जब उसकी बहन घर पहुंची तब वह बहुत डरी हुई थी और परिजन को पूरी बात नहीं बताई। चार दिन बाद शुक्रवार को उसकी बहन से पूरी घटना बताई कि उसकी चाची व उसके साथ के दोनों लड़कों ने धमकी दी थी कि इस घटना के बारे में किसी को भी बताया तो तुम्हारे वीडियो इंटरनेट पर डाल देगे। पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची घटनास्थल
मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलगढ़ राजवीर सिंह चंपावत कर रहे हैं। एएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को होटल जाकर घटनास्थल का निरीक्षण के साक्ष्य जुटाए। होटल के सीसीटीवी सिस्टम की हार्ड डिस्क जब्त की गई है। साथ ही एफएसएल टीम ने बारीकी से घटनास्थल की जांच की। बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।