एक लाख रुपए पहले ले चुका
आरोपी एस.डी.एम. शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। उसके जयपुर में आवास पर देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
जयपुर जिले का रहने वाला
बंशीधर योगी का 07अक्टूबर 2024 को बांसवाड़ा से खेतड़ी में तबादला किया गया था। अठारह अक्टूबर 2024 को खेतड़ी में एसडीएम का पद संभाला था। जयपुर जिले में वर्ष 1966 में जन्मे बंशीधर करेडा, बिजोलिया व खंडार में उपखंड अधिकारी तथा भिवाडी में सब रजिस्ट्रार व सूरजगढ़ में तहसीलदार रह चुका। इसके अलावा खैरथल, मुंडावर व बयाना में तहसीलदार सहित अनेक पदों पर रह चुका।
बिना दाम, नहीं हो रहा काम
क्षेत्र में एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले बख्तावरपुरा में एसीबी बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी। इस अधिकारी पर आरोप है कि वह बिजली का घरेलू कनेक्शन भी नहीं कर रहा था। इसके बाद सिंघाना में एक लाइनमैन को ट्रेप किया गया। अब खेतड़ी में क्षेत्र के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।