पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बजरी के अवैध खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गुड़ाबिश्नोइयान निवासी अनिल बिश्नोई के धींगाणा गांव की ओरण भूमि पर बजरी का भारी स्टॉक किए जाने की सूचना मिली। एडीसीपी निशांत भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भारी लवाजमे के साथ पुलिस ने ओरण भूमि पर दबिश दी, जहां भारी मात्रा में अवैध बजरी का स्टॉक मिला।
पुलिस को देख बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर एक जेसीबी व एक कार जब्त की। साथ ही 25 सौ टन यानि करीब 138 डम्पर बजरी का स्टॉक जब्त किया गया। खनिज विभाग की अनिता मीरचंदानी को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने गुड़ा बिश्नोइयान गांव में बुडि़यों का बास निवासी अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। बुडि़यों की ढाणी के पास निवासी देवाराम बुडि़या एक डम्पर लेकर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी अनिल के खिलाफ जानलेवा हमले के दो मामलों सहित पांच एफआइआर दर्ज हैं।