scriptएयरपोर्ट की महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़, गलत काम के दबाव डालने का आरोप | Patrika News
जोधपुर

एयरपोर्ट की महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़, गलत काम के दबाव डालने का आरोप

– रिश्वत में अस्मत मांगी : ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

जोधपुरMar 03, 2025 / 12:39 am

Vikas Choudhary

police station airport

पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट

जोधपुर.

एयरपोर्ट पर संविदा पर लगी महिला सफाई कर्मचारी से नौकरी के बदले रिश्वत में अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। उसने अपने ठेकेदार पर ही नौकरी पर बने रहने के लिए छेड़छाड़, अभद्रता और कमरे में बुलाकर गलत काम के लिए दबाव डालने व पुत्री पर भी गलत नजर से देखने का आरोप लगाया। फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस ने यौन उत्पीड़न की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि संविदा पर लगी महिला सफाई कर्मचारी ने अपने ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ व गोपनीयता भंग करने संबंधी एफआइआर दर्ज करवाई है। पीडि़ता के बयान दर्ज करने के साथ ही मौका मुआयना किया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वह अपने मकान में नहाकर बाहर आती है, तब भी आरोपी उस पर गलत नजर रखता है और तांक-झांक करता है। उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है। ऐसा न करने पर मां व बेटी का जीना हराम करने और नौकरी से निकालने की धमकियां भी दी थी।

Hindi News / Jodhpur / एयरपोर्ट की महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़, गलत काम के दबाव डालने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो