scriptJodhpur News: सीएम भजनलाल शर्मा के जोधपुर दौरे से पहले CMO से आया बड़ा आदेश, अधिकारियों में मचा हड़कंप | An order of the Rajasthan government in Jodhpur created a stir among the officials | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: सीएम भजनलाल शर्मा के जोधपुर दौरे से पहले CMO से आया बड़ा आदेश, अधिकारियों में मचा हड़कंप

भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जोधपुर शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में चल रही हैं।

जोधपुरDec 11, 2024 / 07:58 am

Rakesh Mishra

CM Bhajanlal Jodhpur visit

फाइल फोटो

CM Bhajanlal Jodhpur visit: राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर (एमआइसी) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को एक बार तो स्थान बदलने का आदेश मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में फिर से मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ही कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बन गई। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में चल रही थी। इसी बीच मंगलवार दोपहर को राज्य सरकार की ओर से 5 से 10 हजार लोगों का कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए कहा गया। इस पर एक बार तो कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित करने की योजना तैयार की जाने लगी, लेकिन जेडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने हाथों-हाथ दूसरी जगह पर अल्प समय में सारी तैयारियां करने में असमर्थता जताई। इसके बाद एमआईसी में ही कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति जताई।

गार्डन एरिया में लगाया जाएगा टेंट

जेडीए अधिकारियों ने बताया कि एमआईसी के गार्डन एरिया में ही टेंट लगाकर लाभार्थियों को बिठाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम और योजना का लाभ मिल सकेगा। कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि गार्डन एरिया में टेंट लगाकर लाभार्थियों को बिठाने के साथ ही स्कूटी और साइकिल का वितरण भी मौके पर ही किया जाएगा।

बेहतरीन कार्य बताएगा हर विभाग

जोधपुर में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जेडीए और नगर निगम की ओर से किए गए विकास कार्याें का प्रजेंटेशन तैयार किया जा रहा है। निगम और जेडीए की ओर से कार्यक्रम के तहत 5-5 मिनट की पीपीटी दिखाई जाएगी।

जयपुर टीम को सौपेंगे एमआइसी

कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि बुधवार शाम तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के बाद मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर को जयपुर से आने वाली टीम को सौंप दिया जाएगा। ताकि वे अपने स्तर पर सुरक्षा सहित सभी तरीके से जांच पूरी करें।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: सीएम भजनलाल शर्मा के जोधपुर दौरे से पहले CMO से आया बड़ा आदेश, अधिकारियों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो