scriptअनिता चौधरी हत्याकांड की CBI करेगी जांच: FIR में सहेली के साथ हाई-प्रोफाइल नाम शामिल, जोधपुर पुलिस ने पेश की चार्जशीट | CBI registered FIR 4 days after filing chargesheet in beautician Anita Choudhary murder case | Patrika News
जोधपुर

अनिता चौधरी हत्याकांड की CBI करेगी जांच: FIR में सहेली के साथ हाई-प्रोफाइल नाम शामिल, जोधपुर पुलिस ने पेश की चार्जशीट

Anita Murder: सीबीआइ की एफआइआर में गुलामुद्दीन की पत्नी की जगह सुनीता को आरोपी बनाया गया, व्यवसायी तैयब अंसारी का भी नाम शामिल

जोधपुरFeb 04, 2025 / 12:45 pm

Rakesh Mishra

Anita Choudhary Murder

पत्रिका फोटो

Anita Murder Update: राजस्थान के जोधपुर शहर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में राज्य सरकार की सिफारिश के 67 दिन बाद सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर ली है। इस मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने पांच दिन पहले ही दंपती के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है।
सीबीआइ एससी- प्रथम नई दिल्ली ने अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या के मामले में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फारूखी, व्यवसायी तैयब अंसारी और सुनीता के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस उपाधीक्षक प्रणबदास को जांच सौंपी गई है। परिजन के बीस दिन तक शव नहीं उठाने पर राज्य सरकार ने सीबीआइ जांच का भरोसा दिलाया था। राज्य सरकार ने 29 नवंबर को मामले की जांच के लिए केन्द्र सरकार को सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी।

पुलिस कोर्ट में पेश कर चुकी है चालान

जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड निवासी अनिता चौधरी 27 अक्टूबर को सरदारपुरा बी रोड पर अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान से गंगाणा में गुलामुद्दीन के घर गई थी। जहां स्लाइस में नशीली गोलियां खिलाकर गुलामुद्दीन ने उसे बेहोश कर दिया था। सोने के जेवर लूटकर अनिता की हत्या कर दी थी। फिर शव के छह टुकड़े करके मकान के बाहर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। 30 अक्टूबर को महिला का शव मिला था।
31 अक्टूबर को पति मनमोहन ने सरदारपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दो नवंबर को आबिदा परवीन को गिरफ्तार किया। फिर पति गुलामुद्दीन फारूखी को मुबई से पकड़ कर 8 नवबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पति-पत्नी को आरोपी मानकर 30 जनवरी को कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। तैयब अंसारी और अन्य की भूमिका की जांच लबित रखी गई है। इनके मोबाइल की एफएसएल जांच के आधार पर भूमिका स्पष्ट होगी।
यह वीडियो भी देखें

गुलामुद्दीन की पत्नी की जगह अन्य महिला का नाम

सीबीआइ ने 31 नवबर को पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज हत्याकांड की एफआइआर के क्रम में यह एफआइआर दर्ज की है। उस एफआइआर में गुलामुद्दीन फारूखी, उसकी पत्नी आबिदा और व्यवसायी तैयब अंसारी को नामजद आरोपी बनाया गया था, लेकिन सीबीआइ की एफआइआर में गुलामुद्दीन की पत्नी की जगह सुनीता को आरोपी बनाया गया है।

Hindi News / Jodhpur / अनिता चौधरी हत्याकांड की CBI करेगी जांच: FIR में सहेली के साथ हाई-प्रोफाइल नाम शामिल, जोधपुर पुलिस ने पेश की चार्जशीट

ट्रेंडिंग वीडियो