scriptसीबीएन की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई, 1.40 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त | Patrika News
जोधपुर

सीबीएन की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई, 1.40 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त

– मिशन संकल्प : फींच गांव में केन्द्रीय ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की संयुक्त कार्रवाई

जोधपुरFeb 04, 2025 / 11:58 pm

Vikas Choudhary

सीबीएन की कार्रवाई में जब्त डोडा पोस्त

जोधपुर.

केन्द्रीय ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) और पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिमी जिले की पुलिस ने लूनीथानान्तर्गत फींच गांव में दबिश देकर 47 कट्टों में भरा 931 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। आरोपी की तलाश की जा रही है।
सीबीएन के उप आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि फींच गांव में लूनी से उनियारा रोड पर मामाजी महाराज का स्थान मंदिर है, जहां भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। सीबीएन के अधीक्षक निवारक डीकेसिंह के निर्देशन में टीम जोधपुर पहुंची। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने सहयोग के लिए पुलिस स्टेशन भगत की कोठी और लूनी को सीबीएन के साथ भेजा। दोनों ने संयुक्त रूप से स्थान के पास दबिश दी, जहां से 47 कट्टों में भरा 931 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर डोडा पोस्त जब्त किया गया। आरोपी के संबंध में पहचान करके तलाश की जा रही है। सीबीएन ने जब्त डोडा पोस्त की बाजार में कीमत 1.40 करोड़ रुपए बताई है।

तस्करी में वांछित दस हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन भौंकाल के तहत पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में तलाश के बाद मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार दस हजार रुपए के एक आरोपी को पकड़कर आसोप थाना पुलिस को सौंपा। उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि भोपालगढ़ थाने में गत वर्ष अफीम का दूध जब्त किया गया था। जांच आसोप थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। नांदिया प्रभावती गांव निवासी पूनमचंद फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। इस बीच, उसके शहर में होने की सूचना मिली। जिला विशेष टीम डीएसटी के एएसआइ अमानाराम के नेतृत्व में कांस्टेबल सेठाराम व किशोर ने तलाश शुरू की और संभावित ठिकानों पर तलाश करके नांदिया प्रभावती गांव निवासी पूनमचंद पुत्र जोराराम बिश्नोई को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे आसोप थाने ले जाया गया, जहां थानाधिकारी अमीलाल ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / सीबीएन की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई, 1.40 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो