Rajasthan Murder: राजस्थान में गोली मारकर CI के भाई की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
Firing in Rajasthan: परिजनों का आरोप है कि खडियाला गांव निवासी राजू सिंह पुत्र गुलाबसिंह ने कैपर से बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी थी। सीने के दाईं तरफ गोली लगने से झूंझारसिंह की मौत हो गई।
Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर संभाग में भूखण्ड पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में फलोदी जिले के देचू थानान्तर्गत मेगा हाईवे स्थित एक होटल के बाहर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक पाली जिले में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र सिंह का भाई था। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज (आईजी) विकास कुमार की साइक्लोनर टीम ने फरार तीन आरोपियों को पकड़ा लिया है। फिलहाल आइजी रेंज विकास कुमार तीनों से पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों को देचू थाना पुलिस को सौंप जाएगा। पुलिस ने बताया था कि देचू थानान्तर्गत सगरा गांव निवासी झूंझार सिंह (35) पुत्र भैरू सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या की गई।
जोधपुर में सालवा कला निवासी नाथूसिंह पुत्र रतनसिंह ने अपने बहनोई झूंझारसिंह की हत्या के संबंध में देचू निवासी अभयसिंह, यशपाल सिंह, अर्जुन सिंह, बालेसर में खुडियाला गांव के दिपावतों की ढाणी निवासी राजूसिंह व उदयसिंह दो अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।
भूखंड को लेकर था विवाद
परिजन का आरोप है कि पीलवा रोड पर मृतक के पिता का भूखण्ड है। दूसरे पक्ष ने कब्जा करके प्लॉट पर तारबंदी कर दी थी। इसका पता लगने पर जूंझारसिंह के परिजन दोपहर में भूखण्ड पर आए थे। शाम को मृतक, नाथूसिंह, दिलीपसिंह व वीरेन्द्रसिंह पीलवा रोड पर खड़े थे। तभी अभयसिंह तलवार लेकर आया था और जान से मारने की धमकियां दी थी। तब सभी वहां से निकल गए थे।
यह वीडियो भी देखें
कार में मारी गोली
रात दो बजे झूंझारसिंह कार में होटल गया था। तभी वहां पहले से मौजूद खडियाला गांव निवासी राजू सिंह पुत्र गुलाबसिंह ने कैपर से बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी थी। सीने के दाईं तरफ गोली लगने से झूंझारसिंह की मौत हो गई। यह देख हमलावर भाग गए।