scriptओवरटेक पर विवाद, कार में तोड़फोड़, दो को पीटा, हरियाणा के रसूखदार पर संदेह | Patrika News
जोधपुर

ओवरटेक पर विवाद, कार में तोड़फोड़, दो को पीटा, हरियाणा के रसूखदार पर संदेह

– हमले में शामिल एक गनमैन के पास एके-47 होने का आरोप

जोधपुरFeb 19, 2025 / 12:27 am

Vikas Choudhary

attack on luxury car

हमले में क्षतिग्रस्त कार

जोधपुर.

मण्डोरथानान्तर्गत नागौर हाईवे पर निजी शैक्षणिक संस्थान के पास बुधवार को ओवरटेक को लेकर उपजे विवाद के बाद एसयूवी व दो अन्य कारों में सवार आठ-दस लोगों ने लग्जरी कार पर हमला कर कांच तोड़ दिए। चालक व साथी से मारपीट कर जान से मारने की धमकियां देकर सभी भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में हरियाणा के एक जिला प्रमुख के साथी और सरकारी गनमैन की भूमिका सामने आई है। पुलिस को कुछ वीडियो मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार फलोदी निवासी मजीद खान और एक अन्य व्यक्ति सुबह पौने पांच बजे कार में रेलवे स्टेशन जा रहे थे। नागौर हाईवे पर निजी संस्थान के सामने पहुंचे तो चालक ने आगे चल रही एसयूवी को ओवरटेक किया। दो-तीन सौ मीटर आगे जाने पर तीन कारें आईं और आगे पीछे लगाकर कार रुकवाई। इनमें आठ-दस व्यक्ति सवार थे, जो सरिया व अन्य हथियार लेकर नीचे उतरे। हाथ से कार का कांच नहीं फूटा तो आरोपियों ने सरिया मारकर कांच तोड़े। फिर दोनों को नीचे उतारा और मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूट ली। फिर उन्होंने दोनों को धमकाया कि वे वापस लौट जाएं। अन्यथा उनको मार देंगे। इससे डरे सहमे चालक व साथी कार लेकर रवाना हो गए।
एक रिसोर्ट के पास पहुंचने पर आरोपियों ने दुबारा उनकी कार रुकवाई और कार पर हमला कर दिया। सभी शीशे व रूफ टॉप तोड़ दिया। फिर उन्हें जान से मारने की धमकियां देकर छोड़ा। उप निरीक्षक अरूणा कुमार का कहना है कि फलोदी के मजीद खान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व कार में तोड़-फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है। वो रिसोर्ट से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। ओवरटेक को लेकर विवाद के बाद मारपीट व तोड़-फोड़ की गई है। जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / ओवरटेक पर विवाद, कार में तोड़फोड़, दो को पीटा, हरियाणा के रसूखदार पर संदेह

ट्रेंडिंग वीडियो