scriptट्रेन में महिलाओं के जेवर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी, सरगना सहित आठ गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

ट्रेन में महिलाओं के जेवर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी, सरगना सहित आठ गिरफ्तार

– सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच के बाद यूपी व उत्तराखण्ड की गैंग पकड़ी

जोधपुरDec 28, 2024 / 12:50 am

Vikas Choudhary

Theft gang in train

जीआरपी की गिरफ्त में ट्रेन में सोना चोरी करने वाली गैंग के आरोपी

जोधपुर.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जोधपुर ने जोधपुर-इंदौर ट्रेन में महिला यात्री के बैग से 160 ग्राम सोने के जेवर चोरी करने के मामले में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की गैंग के सरगना सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया। यह गैंग ट्रेन के जनरल कोच में बतौर यात्री सवार होती। फिर किसी महिला को खुद की सीट देने के बाद अन्य साथियों की मदद से बैग से सोना-चांदी व रुपए चुराकर उतर जाते।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिजीतसिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश में बिजनौर निवासी सरगना मारूफ अली पुत्र एवज अली, मूलत: बिजनौर हाल यूपी में हापुड़ निवासी गंभीरसिंह उर्फ नागराज पुत्र जसबहारसिंह चौधरी, बिजनौर निवासी इकबाल अहमद पुत्र हबीब अंसारी, उत्तराखण्ड में हरिद्वार निवासी नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र राव जितानी, शरीफ रहमान पुत्र जील्लू रहमान शेख, वसीम अहमद खान पुत्र रशीद शेख, यूपी में अलीगढ़ निवासी महावीरसिंह पुत्र रामगोपाल धीमर और अनिल कुमार पुत्र मुकेश कुमार लोदी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड लिया गया है। चोरी के जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। कार्रवाई में उपाधीक्षक संदीपसिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, साइबर सैल के दीपेन्द्र पालसिंह, कांस्टेबल रिडमल सिंह, मोहनलाल, राजूराम, महिराम शामिल थे।

यह है मामला

पाली जिले में सोजत रोड थानान्तर्गत कुम्हारों का बास निवासी कंचन देवी पालीवाल गत 13 दिसम्बर को जोधपुर रेलवे स्टेशन से सोजत रोड जाने के लिए जोधपुर-इंदौर ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुई थी। महिला के पास बैग में 164 ग्राम सोने का तिमणिया, बाजूबंद, कंठी, ब्रेसलेट व झुमके रखे हुए थे। सोजत रोड रेलवे स्टेशन उतरकर बैग संभाला तो उसमें बॉक्स से जेवर गायब थे।

…ऐसे करते वारदात

गैंग में 8-9 युवक शामिल हैं। मारूफ इनका मुखिया है। ट्रेन के स्टेशन पर आते ही सभी बदमाश एक ही केबिन में सीट रोककर बैठ जाते हैं। फिर जैसे ही कोई महिला यात्री आती है, तो गैंग का एक युवक उसे अपनी सीट देता है। बाकी बदमाश महिला के पास बैठ जाते हैं। महिला से सामान या बैग सीट के नीचे रखवा देते हैं। फिर मौका पाकर सामान को चोरी-छुपे सरकाते हुए खिड़की के पास बैठे सरगना तक पहुंचा देते हैं। दूसरे सदस्य महिला को बातों में उलझा देते हैं। सरगना बैग से कीमती सामान व जेवर निकालकर वापस रख देता है। फिर गिरोह अगले स्टेशन पर उतरकर अपने गृह प्रदेश लौटकर बंटवारा कर लेते हैं।

एसपी ने की यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील…

– ट्रेन में यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से जान-पहचान न बनाएं।

– अनजान व्यक्तियों से किसी भी तरह का खाद्य या पेय पदार्थ का सेवन न करें।
– अपने लगेज बैग आदि को अपनी नजरों के सामने व निगरानी में रखें।

– अपराधी सामान रखने या उतारने के बहाने से चोरी करते हैं। इस दौरान अनजान व्यक्ति का सहयोग न लेवें।
– कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो रेलवे पुलिस या रेलवे कर्मचारियों को सूचना देवें।

Hindi News / Jodhpur / ट्रेन में महिलाओं के जेवर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी, सरगना सहित आठ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो