थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गत 4 मई को नंदवान में अणिया नाडा निवासी भल्लाराम मेघवाल अपनी पत्नी के साथ खेती करने के लिए हीराखेड़ी खेत गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। रात दस बजे दम्पती घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली थी। पीछे कमरे में लोहे की टंकी का ढक्कन खुला था। लकड़ी के बक्से का ढक्कन टूटा पड़ा था। चोरों ने तीन सोने की कंठी, एक लाख रुपए, सोने का तिमणिया, चांदी का कंदोरा व अन्य सामान चुरा लिया। दूसरे दिन पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज किया। तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद पुलिस ने सरेचां गांव में भीलों की ढाणी निवासी रमेश (20) पुत्र रूपाराम मेघवाल व भेंपाराम उर्फ भूपेन्द्र (28) पुत्र घेवरराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी रिमाण्ड पर हैं और पूछताछ की जा रही है।
इनकी निशानदेही से 20 लाख रुपए सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए गए। कार्रवाई में एसआइ महेन्द्रसिंह मीणा, हेड कांस्टेबल दौलाराम, कांस्टेबल रामकेश, नोरताराम आदि शामिल थे।