scriptGood News : जोधपुर नहीं जयपुर में खुलेगा NFSU, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट | Good News National Forensic Sciences University will be opened in Jaipur not Jodhpur report sent to Home Ministry | Patrika News
जोधपुर

Good News : जोधपुर नहीं जयपुर में खुलेगा NFSU, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

Good News : राष्ट्रीय आपराधिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) का ऑफ कैंपस अब जयपुर में खुलेगा। एनएफएसयू ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है।

जोधपुरFeb 08, 2025 / 07:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News National Forensic Sciences University will be opened in Jaipur not Jodhpur report sent to Home Ministry
गजेंद्र सिंह दहिया
Good News : राष्ट्रीय आपराधिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) का ऑफ कैंपस अब जयपुर में खुलेगा। पहले इसके जोधपुर में खोलने की संभावना थी। एनएफएसयू की टीम ने जयपुर और जोधपुर दोनों का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी, जिसमें जयपुर को प्राथमिकता दी गई। गौरतलब है कि एनएफएसयू का मुख्य कैंपस गांधीनगर, गुजरात में स्थित है। केंद्रीय गृह मंत्रालय राजस्थान सहित 9 राज्यों में एनएफएसयू के नए कैंपस खोलने जा रहा है।

जयपुर को प्राथमिकता

एनएफएसयू कैंपस के लिए जोधपुर की दावेदारी मजबूत थी और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसके लिए सिफारिश भी की थी। लेकिन, जयपुर में अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण इसे प्राथमिकता दी गई। हालांकि, एनएफएसयू, गांधीनगर का सब-कैंपस जोधपुर में खोलने की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं।

जोधपुर को क्यों नहीं मिला कैंपस

वर्ष 2021 में गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में एनएफएसयू कैंपस खोलने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। जोधपुर में पुलिस विश्वविद्यालय का दौरा भी किया गया था और 15 एकड़ जमीन मांगी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने नि:शुल्क जमीन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद एनएफएसयू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यह भी पढ़ें

10 फरवरी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम डेट, सरकारी नौकरी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग

कैंपस के ये फायदे

1- एम्स के साथ फोरेंसिक मेडिसिन और अन्य शोध।
2- आइआइटी व फिनटेक के साथ साइबर फोरेंसिक और साइबर सिक्योरिटी में काम।
3- एलएलयू और ज्यूडिशियल एकेडमी के साथ फोरेंसिक लॉ में शोध।
4- बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और आरपीटीसी के साथ उच्च स्तरीय पुलिस और सुरक्षा प्रशिक्षण।
5- डीआरडीओ के साथ रक्षा अनुसंधान के अवसर।
यह भी पढ़ें

Good News : भारत सरकार ने पूरे राजस्थान में चुना सिर्फ ये जिला, वजह जानेंगे तो होगा गर्व

अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं अधिक होने के कारण इसे चुना गया

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं अधिक होने के कारण इसे चुना गया है। अगर राज्य सरकार चाहे, तो जोधपुर में सब-कैंपस खोला जा सकता है। हमने रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार को दे दी है।
प्रो. एस.ओ. जुनारे, कैंपस डायरेक्टर, एनएफएसयू गांधीनगर
यह भी पढ़ें

OPS New Update : राजस्थान के इन सरकारी कार्मिकों को मिल सकती है पुरानी पेंशन, विभागाध्यक्षों से मांगे प्रस्ताव

प्रयास अब भी जारी

जोधपुर में कैम्पस को लेकर मेरा प्रयास अब भी जारी है।
गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

यह भी पढ़ें

अजमेर एसपी का आया बड़ा आदेश, जानें, वजह बहुत बड़ी है…

Hindi News / Jodhpur / Good News : जोधपुर नहीं जयपुर में खुलेगा NFSU, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो