scriptRajasthan Rape: सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, कमरे में किया रेप, छात्रा ने दी जान, अब आरोपी ने किया बड़ा खुलासा | Jodhpur FSL team collected evidence from the rape accused house | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Rape: सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, कमरे में किया रेप, छात्रा ने दी जान, अब आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

आरोपी इवेंट का काम करता है, जबकि किशोरी 11वीं की छात्रा थी। तीन-चार महीने पहले किशोरी की मित्रता सोशल मीडिया के मार्फत आरोपी युवक से हुई थी।

जोधपुरApr 14, 2025 / 02:19 pm

Rakesh Mishra

rape in jodhpur
राजस्थान के पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर क्षेत्र में बलात्कार के बाद आरोपी के रिश्ता तोड़ने की धमकी देने से गुस्साई किशोरी के आत्महत्या करने के मामले में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। उधर, एफएसएल टीम ने आरोपी के घर से व आत्महत्या स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

आरोपी से पूछताछ जारी

थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण में जांच की जा रही है। आरोपी हिरासत में है। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने किशोरी से तीन चार महीने से मित्रता होने व दस अप्रेल को बलात्कार करना कबूला है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती

आरोपी इवेंट का काम करता है, जबकि किशोरी 11वीं की छात्रा थी। तीन-चार महीने पहले किशोरी की मित्रता सोशल मीडिया के मार्फत आरोपी युवक से हुई थी। गत 10 अप्रेल को आरोपी युवक अपने मकान में अकेला था। ऐसे में उसने किशोरी को मिलने के लिए अपने घर बुलाया। किशोरी सहेली से कॉपी लाने के बहाने घर से निकल गई थी। वह आरोपी के घर गई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया था। अपराह्न में किशोरी अपने घर गई तो मां को संदेह हो गया था। उसने सख्ती से पूछा तो किशोरी ने युवक के बलात्कार करने की जानकारी दी थी।
यह वीडियो भी देखें

परिजन उलाहना देने युवक के घर गए। तब तक उसके परिजन घर आ गए थे, आरोपी घर नहीं था। पीड़ित पक्ष घर लौट आया, जहां से उन्होंने फोन किया तो आरोपी ने रिश्ता खत्म करने की धमकी दी। फिर किशोरी के सोशल मीडिया आइडी पर भी रिश्ता खत्म करने का संदेश भेजा था। इससे आहत होकर किशोरी ने बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया था। परिजन उसे एमडीएम अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मां ने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Rape: सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, कमरे में किया रेप, छात्रा ने दी जान, अब आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो