Phalodi Satta Market: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के अनुसार निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दिल्ली में वोट डालने की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। शाम 5 बजे के बाद भी वोट डालने के लिए लगी लाइन में जो लोग मौजूद रहेंगे उन्हें भी वोट डालने का मौका मिलेगा।
अब राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने एक नई भविष्यवाणी कर चुनावी माहौल में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल फलोदी सट्टा बाजार बीते कई दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी नजरें गढ़ाए बैठा है। इस संबंध में बाजार समय-समय पर चुनावी नतीजों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहा है।
भाजपा को राहत
इस बीच फलोदी सट्टा बाजार के नए भावों ने आम आदमी पार्टी के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल अभी तक बाजार भावों में आम आदमी पार्टी की स्पष्ट सरकार बनती दिख रही थी। एक दिन पहले ही फलोदी सट्टा बाजार आप पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 37 से 39 सीटें दे रहा था, जो कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का इशारा कर रहा था।
कांटे की टक्कर
हालांकि बाजार के नए भावों में अब मुकाबला कांटे की टक्कर जैसा हो चुका है। दरअसल फलोदी सट्टा बाजार अब दिल्ली में आप पार्टी को 35 से 37 सीटें दे रहा है। हालांकि अभी भी आप पार्टी बहुमत के पार नजर आ रही है, लेकिन बाजार के भावों में भाजपा अब 33 से 35 सीटें जीतती नजर आ रही है। इससे पहले बाजार ने भाजपा को 31 से 33 सीटें दी थीं।
यह वीडियो भी देखें
70 सीटों के लिए होगी वोटिंग
ऐसे दिल्ली की गद्दी के लिए आप और भाजपा दोनों प्रबल दावेदार बन चुके हैं। आप बहुमत के आंकड़े से महज एक सीट आगे है तो वहीं भाजपा बस एक सीट पीछे। ऐसे में अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने से चूक जाएंगे। वहीं भाजपा बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि बाजार ने अभी तक कांग्रेस को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी फलोदी में सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।