scriptराजस्थान में BSF अफसर का कमाल, 608 किमी साइकिल चलाकर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे, दिया ये खास संदेश | Rajasthan BSF Assistant Commandant Dhruv Prasad cycled 608 km from Delhi to Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में BSF अफसर का कमाल, 608 किमी साइकिल चलाकर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे, दिया ये खास संदेश

BSF असिस्टेंट कमांडेंट ध्रुव प्रसाद ने दिल्ली से जोधपुर तक 608 किमी की साइकिल यात्रा कर ग्रीन एनर्जी का संदेश दिया। दिल्ली से जोधपुर तबादला होने पर ध्रुव जॉइनिंग के लिए तीन राज्यों से पांच दिन साइकिल चलाकर जोधपुर पहुंचे।

जोधपुरJul 03, 2025 / 07:56 am

Arvind Rao

BSF Assistant Commandant Dhruv Prasad

BSF असिस्टेंट कमांडेंट ध्रुव प्रसाद (फोटोे- पत्रिका)

BSF Assistant Commandant Dhruv Prasad: जोधपुर: जोधपुर में सैन्य बलों के अफसरों में साइकिलिंग फिटनेस को लेकर काफी क्रेज है। कोराना काल में जोधपुर में आर्मी की कोणार्क कोर की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी फ्रांस की सबसे पुरानी साइकिल स्पर्धा ‘टूअर द फ्रांस’ में 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की थी।

संबंधित खबरें


बता दें कि अब सीमा सुरक्षा बल की एयरविंग में असिस्टेंट कमांडेंट ध्रुव प्रसाद ने दिल्ली से जोधपुर की 608 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर ग्रीन एनर्जी का संदेश दिया। दिल्ली से जोधपुर तबादला होने पर ध्रुव जॉइनिंग के लिए तीन राज्यों से पांच दिन साइकिल चलाकर जोधपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

सरहद के रखवालों की नई ड्रेस, 50 डिग्री तापमान भी सह सकेंगे BSF जवान


पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम


दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से होकर गुजरी इस यात्रा में गुरुग्राम, बावल, नीमराना, रेवाड़ी, बहरोड़, कोटपुतली, दूदू, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर और बर्र जैसे प्रमुख कस्बे शामिल थे। यात्रा से पारंपरिक ईंधन परिवहन की तुलना में अनुमानित 130 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन की बचत हुई है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।

ध्रुव प्रसाद ने 31 मई से 4 जून तक प्रतिदिन औसतन 130 किलोमीटर साइकिल चलाई। इसमें प्रतिदिन 8-12 घंटे की राइडिंग शामिल थी। भीषण गर्मी (तापमान 38 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच) के बावजूद उन्होंने सुरक्षित रूप से यात्रा पूरी की। उन्होंने जीपीएस ट्रैक्ड स्पोर्ट्स कैप्चरिंग ऐप और तस्वीरों के जरिए अपनी पूरी यात्रा को रिकॉर्ड किया।


स्वास्थ्य के लिए असाधारण रूप से फायदेमंद


शारीरिक फिटनेस और पारिस्थितिक जिम्मेदारी साथ-साथ चलती हैं। साइकिलिंग न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी असाधारण रूप से फायदेमंद है।
-ध्रुव प्रसाद, असिस्टेंट कमांडेंट, बीएसएफ, जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में BSF अफसर का कमाल, 608 किमी साइकिल चलाकर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे, दिया ये खास संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो