चार्टिंग की नई समय सारणी
1- नई व्यवस्था के अनुसार सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।2- दोपहर दो बजे से रात 11.59 बजे के बीच तथा रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन की रवानगी से आठ घंटे पहले तैयार करना सुनिश्चित किया गया है।
3- नई चार्टिंग व्यवस्था में जारी किए जाने वाले दूसरे रिजर्वेशन चार्ट की तैयारी के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
4- यह नियम केवल बड़े स्टेशनों तक ही सीमित नहीं है, छोटे और दूरदराज के स्टेशनों पर भी यही चार्टिंग समय सारणी लागू रहेगी। इससे सभी रेल यात्रियों को समान रूप से इसका लाभ मिलेगा।
अन्य विकल्पों का मिलेगा मौका
परिवर्तित नियमों से यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने या सीट उपलब्ध होने की जानकारी समय रहते मिल सकेगी। इससे उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करने का भी मौका मिलेगा।विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर