scriptAsaram: आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 9 जुलाई तक मिली अंतरिम जमानत | Rajasthan High Court grants interim bail to Asaram till 9 July | Patrika News
जोधपुर

Asaram: आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 9 जुलाई तक मिली अंतरिम जमानत

Asaram Interim Bail: राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत को 9 जुलाई तक बढ़ाया।

जोधपुरJul 01, 2025 / 04:00 pm

Rakesh Mishra

Asaram

आसाराम। फाइल फोटो- पत्रिका

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी आसाराम को एक बार फिर राहत मिल गई है। मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत को 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने भी आसाराम को 7 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे रखी है। दरअसल आसाराम को यह अंतरिम जमानत मेडिकल ग्राउंड पर मिली है।
इस संबंध में जस्टिस दिनेश मेहता व जस्टिस विनीत माथुर की कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। आसाराम की जमानत अवधि 30 जून को खत्म हो गई थी। इसके बाद कोर्ट से फिर कुछ दिनों की राहत मिली है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही आसाराम ने 11 साल बाद अपने बेटे नारायण साईं से मुलाकात की थी।
हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर नारायण साईं जोधपुर आया था और पाल स्थित आश्रम में पिता आसाराम से मिला था। आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट की बात करें तो प्रोस्टेट की समस्या और हृदय की दो नसों में 90 फीसदी ब्लॉकेज की पुष्टि हुई है। वह आयुर्वेदिक और नेचुरोपैथी उपचार ले रहा है।
यह वीडियो भी देखें

इन मामलों में आजीवन कारावास

आसाराम पर दो गंभीर यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पहला मामला जोधपुर का है, जहां 2013 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। दूसरा मामला गुजरात का है, जहां सूरत की एक महिला ने उन पर गांधीनगर आश्रम में बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया था। जनवरी 2023 में इस मामले में भी उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Hindi News / Jodhpur / Asaram: आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 9 जुलाई तक मिली अंतरिम जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो