थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दिल्ली नम्बर की सफेद कार में चित्तौड़गढ़ से जोधपुर मादक पदार्थ आने की सूचना मिली। डीएसटी पूर्व के प्रभारी एएसआइ श्यामसिंह की सूचना पर फिटकासनी फांटा पर नाकाबंदी की गई। इस बीच, कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रूकने का इशारा किया। चालक ने कार रोकी और उसमें सवार महिला सहित तीनों जने नीचे उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने कार में मादक पदार्थ होने की जानकारी दी। कार की डिक्की खोलने पर प्लास्टिक के दो कट्टों में भरा 51.30 किलो डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ओसियां तहसील में भाखरी गांव निवासी श्यामा (30), उसके पति भंवरलाल (37) पुत्र जोराराम और रोहट पाली थानान्तर्गत कलाली गांव निवासी राजूराम (40) पुत्र चौथाराम को गिरफ्तार किया।
जोधपुर में सप्लाई के लिए लाया था डोडा पोस्त
पुलिस का कहना है कि आरोपी भंवरलाल चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्त लेकर आ रहा था और जोधपुर में सप्लाई करना था। तस्करी के दौरान पुलिस से बचने के लिए वह पत्नी श्यामा को साथ रखता था। राजूराम के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।