scriptराजस्थान में पलटा LPG से भरा टैंकर, दहशत में आए लोग, बड़ा हादसा टला | Tanker full of LPG overturned in Jodhpur Lohawat | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में पलटा LPG से भरा टैंकर, दहशत में आए लोग, बड़ा हादसा टला

LPG Tanker Accident: सूचना मिलते ही लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले हाइवे पर वाहनों को दोनों तरफ रोक दिया। इसके बाद कच्चे रास्ते से वाहनों को रवाना किया।

जोधपुरFeb 06, 2025 / 11:18 am

Rakesh Mishra

LPG Tanker Accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल लोहावट थानांतर्गत फलोदी-रामजी का गोल मेगा हाइवे पर कोलूपाबूजी टोल पर एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया। टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल ही पुलिस को हादसे की सूचना दी।

बिजली सप्लाई की बंद

सूचना मिलते ही लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले हाइवे पर वाहनों को दोनों तरफ रोक दिया। इसके बाद कच्चे रास्ते से वाहनों को रवाना किया गया। वहीं तत्काल ही बिजली सप्लाई को भी बंद करवा दिया। देचू एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं। एलपीजी से भरे टैंकर को सीधा करने के लिए हाइड्रो क्रेन को बुलाया गया है। वहीं दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।
यह वीडियो भी देखें

चालक को मामूली चोटें

पुलिस ने बताया कि टैंकर पलटने से चालक को मामूली चोटें आई हैं। चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें यह टैंकर गुजरात से पंजाब की तरफ जा रहा था। टैंकर टोल की एक लेन के अंदर ही पलटा था। इससे टोल काटने वाले कर्मचारियों का ऑफिस भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने टोल के कर्मचारियों को मौके से हटा दिया है।
गौरतलब है कि बीते साल जयपुर के भांकरोटा में एलपीजी से भरा टैंकर यू टर्न ले रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी थी। इसकेे बाद टैंकर से एलपीजी का रिसाव शुरू हो गया था। थोड़ी ही देर में यहां भीषण बलास्ट हो गया था। इस हादसे में कई लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में पलटा LPG से भरा टैंकर, दहशत में आए लोग, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो