script‘जलापूर्ति नहीं होने की शिकायतें आ रही है तो फिर पानी कहां है’ | Patrika News
जोधपुर

‘जलापूर्ति नहीं होने की शिकायतें आ रही है तो फिर पानी कहां है’

कलक्टर गौरव अग्रवाल ने पीएचईडी के अधिकारियों को लताड़ लगाई।

जोधपुरMay 16, 2025 / 01:07 pm

Saurabh Purohit

जोधपुर. शहर में पानी की किल्लत है और आप लोग मुझे गलत रिपोर्ट दे रहे हो…। एसई साहब इतना अनुभव है आपका, जनता को पानी देकर राहत दिलाने का काम करोगे तो पानी की शिकायतें कम होगी।
मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर गौरव अग्रवाल ने पीएचईडी के अधिकारियों को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बताया कि शहर में पानी की किल्लत नहीं है, लेकिन निरंतर पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायतें आ रही है तो फिर पानी कहां है। उन्होंने शहर वृत्त के एसई राजेंद्र मेहता से कहा, पानी की सप्लाई निरंतर होनी चाहिए। पानी की सप्लाई का कैलेंडर जारी किया जाए।
राजस्थान पत्रिका ने कलक्टर को दी गई रिपोर्ट के बाद 3 मई के अंक में ‘अधिकारियों ने करवाया कलक्टर को फीलगुड हकीकत : शहर में पानी का संकट, लोग परेशान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर वास्तविक स्थिति को बताया। उसी बात को गुरुवार को कलक्टर ने जिला जनसुनवाई के दौरान दोहराते हुए अधिकारियों की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी।
अभद्र भाषा में बात करते अधिकारी

इधर, नगर निगम की अलग कमरे में चल रही जनसुनवाई में हजारी सिंह ने अधिकारियों के समक्ष गुहार की कि जब भी अतिक्रमण की शिकायत लेकर जाता हूं तो मुझसे अधिकारी अभद्र भाषा में बात करते है।
एक सप्ताह में दें जवाब

कलक्टर ने अधिकारियों से कहा, जो भी शिकायतें जनसुनवाई के दौरान मिली है। अधिकारी इन सभी प्रकरणों का एक सप्ताह में जवाब दें। इन सभी प्रकरणों का एडीएम प्रथम जवाहर चौधरी समीक्षा करेंगे। उसमें कोई कमी आई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा पानी

जनसुनवाई के दौरान केके कॉलोनी निवासी जगदीश पूनिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके क्षेत्र में तीन लाख एमएलडी पानी की सप्लाई की बात कही गई है, लेकिन डेढ़ लाख एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है। इससे अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे लोगों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है। इस पर कलक्टर ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी तो पीएचईडी के सिटी एसई ने बताया कि यहां पर गलत लाइन डाल दी गई। इससे समस्या हो रही है। कलक्टर ने कहा उसे सही कौन करेगा? जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के 120 प्रकरण दर्ज हुए।
सर्वे हो गया फिर भी नहीं हटा रहे अतिक्रमण

बावड़ी से आए जीताराम ने कलक्टर को बताया कि बिराई रोड पर अतिक्रमण शिकायत दर्ज करवाने के बाद सर्वे भी हो गया, पर तहसीलदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे है। इस पर कलक्टर ने एसडीएम को इस मामले की जांच करके कार्रवाई करने के आदेश दिए। लूणी में भी अतिक्रमण की शिकायत सामने आई।

Hindi News / Jodhpur / ‘जलापूर्ति नहीं होने की शिकायतें आ रही है तो फिर पानी कहां है’

ट्रेंडिंग वीडियो