scriptलाल पट्टी लगी फर्जी नम्बर प्लेट की कार से हथियार व 16 कारतूस जब्त | Patrika News
जोधपुर

लाल पट्टी लगी फर्जी नम्बर प्लेट की कार से हथियार व 16 कारतूस जब्त

– पार्किंग में खड़ी कार में रखे थे 12 बोर पंप एक्शन गन, पिस्तौल व 16 कारतूस, चार फर्जी नम्बर प्लेटें भी मिली

जोधपुरApr 16, 2025 / 10:44 pm

Vikas Choudhary

weapons siezed from car

कार में मिले अवैध ह​थियार के साथ राजीव गांधी नगर थाना पुलिस

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने गंगाणा रोड पर बहुमंजिला इमारत की पार्किंग में खड़ी लग्जरी कार से दो अवैध हथियार और 16 जिंदा कारतूस व चार फर्जी नम्बर प्लेट जब्त की। कार के चोरी की व तस्करी में प्रयुक्त होने का अंदेशा है। सीसीटीवी फुटेज से कार खड़ी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गंगाणा रोड पर अरिहंत आंचल सोसायटी की पार्किंग में खड़ी लाल पट्टी की नम्बर प्लेट लगी लग्जरी कार के ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त होने की सूचना मिली। थानाधिकारी सुरेश पोटलिया मौके पर पहुंचे। कार बंद थी। जांच करने पर नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। संदेह होने पर कार की तलाशी ली गई तो उसमें एक हॉकी बट 12 बोर पंप एकशन गन व 14 कारतूस और एक लोडेड पिस्तौल, दो कारतूस व चार फर्जी नम्बर प्लेटें मिलीं। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर हथियार, कारतूस व कार जब्त की गई। मूलत: लाम्बा हाल पाल रोड पर विवेकानंद नगर निवासी भजनलाल पुत्र बीरबलराम की पहचान की गई है। उसकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में आसूचना अधिकारी कांस्टेबल राजूसिंह व हुक्माराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

तस्करी में प्रयुक्त होने का अंदेशा

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि कार में चालक व आगे की सीट के अलावा सभी सीटें खुलीं थी। इंजन व चैसिसनम्बर भी घिसे हुए थे। चार फर्जी नम्बर प्लेटें मिलने से पुलिस को अंदेशा है कि कार तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थी।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान

पुलिस ने बहुमंजिला इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसमें कार लेकर आने वाले की पहचान हुई। कार विवेकानंद नगर निवासी भजनलाल ने खड़ी की थी। जिसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / लाल पट्टी लगी फर्जी नम्बर प्लेट की कार से हथियार व 16 कारतूस जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो