थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन चामू में दर्ज एक मामले में घेवड़ा में भाकरों की ढाणी निवासी मूलाराम पुत्र चिमनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया था। अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। पुलिस उसे जेल लेकर आई, जहां अंदर गेट पर तलाशी ली गई। इस दौरान उसकी अण्डरवियर में पॉलिथीन थैली में 18 ग्राम पीसा हुआ चूर्णनुमा डोडा मिला। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर डोडा जब्त किया।
शिक्षक को टास्क पूरे करने पर लालच देकर 7.74 लाख ठगे
एयरपोर्ट थानान्तर्गत अरविंद नगर में एक शिक्षक को टास्क पूरे करने पर मोटी कमाई का लालच देकर शातिर ठग ने 7.74 लाख रुपए ऐंठ लिए। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अरविंद नगर निवासी शम्भूराम जाट वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। गत 24 मार्च को उनके पास टेलीग्राम ऐप के मार्फत मैसेज आया था। जिसमें शिक्षक को मैसेज भेजने का टास्क पूरा करने पर घर बैठे कमाई का लालच दिया गया। झांसे में आने पर शिक्षक को लिंक भेजा गया। नियम व शर्तें बताकर टास्क दिया गया। शुरूआत में टास्क पूरा करने पर बदले में रुपए दिए गए। इससे उनका लालच बढ़ गया। टास्क बढ़ता गया और शिक्षक से किस्तों में 7.74 लाख रुपए जमा करवा लिए गए। बदले में उसे मुनाफा दिखाया तो गया, लेकिन राशि नहीं दी गई।