scriptMurder News: 27 लाख लेकर रांची गया था राजस्थान का युवक, सिर काटकर हुई हत्या, पुलिस को मिला केवल धड़ | youth from Rajasthan was beheaded in Ranchi | Patrika News
जोधपुर

Murder News: 27 लाख लेकर रांची गया था राजस्थान का युवक, सिर काटकर हुई हत्या, पुलिस को मिला केवल धड़

भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोली गांव निवासी पुखराज सोऊ (35) पेशे से ट्रक चालक है और वह कोयला लाने के लिए 27 लाख रुपए व अपना ट्रक लेकर झारखंड की राजधानी रांची के पास स्थित खूंटी जिले में गया था।

जोधपुरMar 03, 2025 / 09:08 am

Rakesh Mishra

murder news

पत्रिका फोटो

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण जिले के भोपालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगोली गांव निवासी एक ट्रक चालक की झारखंड की राजधानी रांची के पास खूंटी जिले में अज्ञात लोगों ने सिर काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही मृतक का सिर वहां की पुलिस को अभी तक भी नहीं मिल पाया है।

मृतक का धड़ सुपुर्द

यहां से पहुंचे परिजनों को वहां की पुलिस ने मृतक का धड़ सुपुर्द कर दिया है। भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोली गांव निवासी पुखराज सोऊ (35) पुत्र हीराराम बिश्नोई पेशे से ट्रक चालक है और गत 25 फरवरी को वह कोयला लाने के लिए 27 लाख रुपए व अपना ट्रक लेकर झारखंड की राजधानी रांची के पास स्थित खूंटी जिले में गया था।
यह वीडियो भी देखें

भाई से हुई आखिरी बात

वहां पहुंचने के बाद 27 फरवरी की शाम को ट्रक चालक पुखराज की अंतिम बार अपने भाई महिपाल से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि वह खूंटी जिले के तबारक नामक युवक से मिला था और वह ही उसे लक्ष्मण व राज नामक युवकों के घर लेकर गया एवं वहीं पर रुकवाया था। इसके बाद 28 फरवरी को पुखराज का सिर कटा हुआ शव खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम चुकरुमोड़ मुख्य सड़क पर मोड़ के पास मिला था।

Hindi News / Jodhpur / Murder News: 27 लाख लेकर रांची गया था राजस्थान का युवक, सिर काटकर हुई हत्या, पुलिस को मिला केवल धड़

ट्रेंडिंग वीडियो